Asia Cup 2025- Shoaib Akhtar on No Handshake IND vs PAK: एशिया कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सुपर-4 में अपनी एंट्री पक्की कर ली. लेकिन मैच के बाद एक बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया. यह मामला था हैंडशेक न करने का. दरअसल, लक्ष्य का पीछा खत्म करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे डगआउट की ओर लौट गए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की परंपरा निभाई ही नहीं.इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी नाराजगी जाहिर की.
एक टीवी शो में उन्होंने कहा, “मैं निराश हूं, इसे देखकर मेरा दिल टूट गया. लेकिन भारत को बधाई, उन्होंने अच्छा खेला, वेलडन. यह एक क्रिकेट मैच है, इसे राजनीति से मत जोड़ो. हम आपके लिए अच्छी-अच्छी बातें कर रहे हैं, स्टेटमेंट दिया न. ऐसा नहीं होना चाहिए. हाथ मिलाओ. यह क्रिकेट का खेल है. अपना ग्रेस दिखाओ. अगर मैं यहां होता तो ऐसा नहीं करता. झगड़े होते हैं, घर में भी होते हैं. इसका मतलब यह तो नहीं कि उन्हें लगातार बढ़ाते रहो. मुझसे ऐसा नहीं हो सकता. मैं तो जरूर हाथ मिलाता.”
पोस्ट मैच सेरेमनी में सलमान आगा नहीं आए थे. उन्होंने इसका बॉयकॉट करने का फैसला किया. इस पर शोएब अख्तर ने कहा कि ठीक किया सलमान ने वो नहीं आया. केवल मैच खत्म होने पर ही नहीं, बल्कि टॉस के समय भी कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था. इसको लेकर भी पाकिस्तान में खूब चर्चा हो रही है.
असल में भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार का तनाव पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा हुआ है. इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष भारतीयों की जान ले ली थी, जिसके चलते पूरे देश में गुस्सा और शोक का माहौल था. भारत में इस मैच को लेकर काफी विरोध भी देखने को मिला था, लेकिन टीम इंडिया ने मैदान पर पाकिस्तान को जिस तरह हराया, वह पीड़ित परिवारों के लिए एक तरह की श्रद्धांजलि बन गया. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी साफ कहा कि यह जीत पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित है.
IND vs PAK मैच का संक्षिप्त ब्यौरा
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने वे पूरी तरह नतमस्तक नजर आए. किसी तरह साहिबजादा फरहान के 40 और अंत में शाहीन अफरीदी के 33 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 127 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे, जिसे भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 131 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस मैच में कुलदीप यादव को 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले नौ टी20 मुकाबलों में आठवीं बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है. एकमात्र अपवाद पिछले साल न्यूयॉर्क में हुआ टी20 विश्व कप मैच रहा. भारत ने जहां शानदार जीत दर्ज की, वहीं पाकिस्तान का प्रदर्शन खेल के हर पहलू में फीका रहा.
ये भी पढ़ें:-
भारत ने जीत के बाद हाथ नहीं मिलाया, तो पाक कोच बिलबिलाए, कहा- हम उम्मीद कर रहे थे…
जिंदगी में कुछ चीजें… सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर तोड़ी चुप्पी

