17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिंदगी में कुछ चीजें… सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर तोड़ी चुप्पी

Asia Cup 2025 IND vs PAK- Suryakumar Statement: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया. इस निर्णय के पीछे क्या कारण था, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने मैच के बाद साझा किया.

Asia Cup 2025 IND vs PAK- Suryakumar Statement: भारत ने एशिया कप 2025 के अपने सबसे हाई प्रोफाइल मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार दी. भारतीय टीम ने इस जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. भारत की पाकिस्तान पर एशिया कप में जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि टीम ने उन्हें “एकदम सही जवाब दिया.” भारत ने अपनी इस जीत को पहलगाम हमले में मारे गए लोगों और सेना को समर्पित किया. कप्तान सूर्यकुमार की नाबाद 47 रन की पारी और स्पिनरों कुलदीप यादव व अक्षर पटेल की किफायती गेंदबाजी मुख्य आकर्षण रही, जिसकी बदौलत भारत ने दुबई में रविवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी शानदार लय को जारी रखा.

मैच के बाद पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाने के सवाल पर सूर्यकुमार ने कहा, “हमारी सरकार और बीसीसीआई एक मत थे. जब हम यहां आए तो एक फैसला लिया. हम यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने आए थे. हमने उन्हें सही जवाब दिया.” टीम इंडिया को अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमलों और उसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों के ऑपरेशन “सिंदूर” के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर हुए ट्रोलिंग और आलोचना पर भी सूर्यकुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि टीम ने बाहरी शोर को नजरअंदाज करने का फैसला लिया था.

पाकिस्तान पर सात विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद एशिया कप में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने के फैसले पर सफाई दी. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि जीवन में कुछ चीजें खेल भावना से भी बड़ी होती हैं. मैंने यह बात प्रेजेंटेशन में भी कही थी. हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी एकजुटता दिखाते हैं. जैसा कि मैंने कहा, हम यह जीत हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया. वे हमें प्रेरित करते हैं और हम भी, जब भी मौका मिले, उन्हें प्रेरित करने की कोशिश करेंगे.”

IND vs PAK मैच का हाल

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन 6/2 पर ही उनके शुरुआती विकेट गिर गए. साहिबजादा फारहान (40 रन, 44 गेंद, एक चौका और तीन छक्के) और फखर जमान (17 रन, 15 गेंद, तीन चौके) ने 39 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारत ने पाकिस्तान को 97/8 तक समेट दिया. अंत में शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 33 रन, 16 गेंद, चार छक्के) की तेज पारी ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 127/9 तक पहुंचाया.

भारत के लिए कुलदीप यादव (3/18) सबसे सफल गेंदबाज रहे. अक्षर पटेल (2/18) और बुमराह (2/28) को दो-दो विकेट मिले जबकि हार्दिक ने एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए. हालांकि, अभिषेक शर्मा की शानदार 31 रन की पारी (13 गेंद, चार चौके और दो छक्के) ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई. इसके बाद सूर्यकुमार (नाबाद 47 रन, 37 गेंद, पांच चौके और एक छक्का) और तिलक वर्मा (31 रन, 31 गेंद, दो चौके) के बीच 56 रन की साझेदारी ने पारी को स्थिर किया. अंत में सूर्यकुमार शिवम दुबे (नाबाद 10) के साथ टिके रहे और भारत को 25 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दिला दी.

कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के  लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में दो मैचों में दो जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें:-

IND vs PAK: पाकिस्तान के राष्ट्रगान के समय DJ पर बजा ‘जलेबी बेबी’ सॉन्ग, शर्मसार हुए विपक्षी, VIDEO

Asia Cup 2025: हार्दिक ने IND vs PAK मैच में रचा इतिहास, सैम अयूब के करियर पर लगा धब्बा

IND vs PAK: पहली ही गेंद पर पाकिस्तान को बड़ा झटका, भविष्य का सितारा गोल्डन डक का शिकार, VIDEO

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel