21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK: पहली ही गेंद पर पाकिस्तान को बड़ा झटका, भविष्य का सितारा गोल्डन डक का शिकार, VIDEO

IND vs PAK: दुबई में रविवार 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला चल रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने पहले दो ओवरों में ही पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. पारी की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सइम अयूब को आउट किया और दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को आउट कर दिया.

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हार्दिक पांड्या गेंद लेकर पारी की शुरुआत करने आए और पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर सइम अयूब को शून्य पर आउट कर दिया. यह वही सइम अयूब थे, जिन्हें पाकिस्तानी भविष्य का सुपर स्टार बताते हैं. ओमान के खिलाफ ओपनर मैच में भी अयूब गोल्डन डक का शिकार हुए थे. पहली ही गेंद पर पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर आ गई और रही सही कसर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पूरी कर दी. बुमराह ने अपने पहले ओवर में पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया. बुमराह ने मोहम्मद हारिस को 3 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

हार्दिक और बुमराह की जोड़ी का कमाल

सबसे मजेदार बात यह रही कि जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे, तब बुमराह ने सइम अयूब का कैच पकड़ा था. इसके बाद जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तक हार्दिक ने मोहम्मद हारिस का कैच पकड़ा. केवल छह रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. हालांकि बाद में पाकिस्तान ने थोड़ी वापसी की और 6 ओवर के पावर प्ले में 42 रन बनाए. हासिबजादा फरहान ओर फकर जमान ने कुछ बहादुरी भरे शॉट लगाए और अपनी टीम को इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) : साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद.

पहले गेंदबाजी करने से खुश हैं सूर्यकुमार

टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि इस महामुकाबले के लिए भी टीम को कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिस टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात से मुकाबला हुआ था, उसी टीम के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है. संजू सैमसन को एक और मौका दिया गया है. वह विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और अगर नौबत आई तो बल्लेबाजी में भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी. भारत एक मात्र विशेष गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ उतरा है, जिनका साथ हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे ऑनराउंडर देंगे. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में तीन स्पिनरों के साथ टीम काफी संतुलित दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें…

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताने का टीम इंडिया ने बनाया प्लान, मैच में दिखेगा अलग नजारा

‘आत्महत्या के बारे में सोचा जरूर, पर हुआ नहीं…’, क्यों सुसाइड करना चाहते थे मोहम्मद शमी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel