21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK के बॉयकॉट की गर्जना के बाद भी टीम इंडिया ने कैसे खुद को मैनेज किया? कैप्टन सूर्या ने खोला राज

Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav on IND vs PAK boycott appeal: भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार खेल दिखाया. लेकिन इस मैच को टीम इंडिया के द्वारा बॉयकॉट करने की काफी अपील की गई थी. इतने दबाव के बावजूद भारतीय टीम ने खुद को कैसे मैनेज किया? इस पर मैच के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बात की.

Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav on IND vs PAK boycott appeal: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के महामुकाबले में 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच को लेकर काफी विवाद हुआ. सोशल मीडिया पर व्यापक स्तर पर इस मुकाबले के बॉयकॉट की मांग उठी थी. पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के चलते कई फैन्स का मानना था कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए. यहां तक कि कुछ फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों को भी निशाने पर लिया. लेकिन टीम इंडिया ने मैच खेला भी और जीता भी. इतने दबाव के बाद भी भारतीय टीम ने इसे कैसे मैनेज किया. मैच के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस पर बात की. 

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि टीम ने दुबई पहुंचने के पहले ही दिन यह तय कर लिया था कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी कम करेंगे. कप्तान ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें भी सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और शोर-शराबे से दूर रखा. ऐसा करने से टीम साफ दिमाग के साथ मैदान पर उतरी और योजनाओं को बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया. (Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav on Team India management of IND vs PAK boycott appeal)

Suryakumar Yadav 4
भारत-पाक की पोस्ट मैच सेरेमनी में बोलते सूर्यकुमार यादव. फोटो- सोशल मीडिया.

सूर्या ने पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने दुबई आने के दिन ही फैसला किया था कि हमें 75-80% तक सोशल मीडिया से दूरी बनानी होगी. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने चर्चा की थी कि जितना संभव हो बाहरी शोर को कम करना है ताकि योजनाओं को अच्छे से लागू किया जा सके. हमें लगा यह हमारे लिए बेहतर होगा और हम आसानी से अपनी योजनाओं को लागू कर सकेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता बाहर क्या हो रहा है, खिलाड़ी मुझे उससे दूर रखते हैं और बाकी खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ भी उससे बचने की कोशिश करते हैं. तभी आप साफ दिमाग से प्लान बना सकते हैं और उसे लागू कर सकते हैं और दर्शक भी हमें अच्छी तरह सपोर्ट करते हैं. तभी आप मैदान पर साफ दिमाग से उतरते हैं, योजनाओं को अंजाम देते हैं और 100% देते हैं.”

जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को समर्पित

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यह जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित की. उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल सही मौका है, समय निकालकर हम पहलगाम हमले में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. यह जीत हम अपने बहादुर सैनिकों को समर्पित करना चाहते हैं. उम्मीद है वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और हमें मैदान पर उन्हें मुस्कुराने का और मौका मिलेगा.”

टीम इंडिया ने नहीं मिलाया हाथ

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी. इसी कारण पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर जनता में गुस्सा था. इस मैच के बहिष्कार तक की मांग उठी थी. भारतीय टीम ने मैच को समाप्त करने के बाद पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया. यहां तक कि सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय भी हैंड शेक से इनकार कर दिया और मैच खत्म होने के बाद सीधा ड्रेसिंग रूम चले गए. 

IND vs PAK मैच का हाल

मैच की बात करें, तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय  गेंदबाजी के सामने वे पूरी तरह नतमस्तक नजर आए. केवल साहिबजादा फरहान के 40 रन और अंत में शाहीन अफरीदी ने 33 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 127 रन का आंकड़ा छुआ. वहीं इसके जवाब में भारत ने केवल 3 विकेट खोकर 15.5 ओवर में ही 131 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. इसमें अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि सूर्यकुमार ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाकर मैच को समाप्त किया. 

ये भी पढ़ें:-

IND vs PAK: पाकिस्तान को रौंदने के बाद गंभीर का बयान, इनको समर्पित की टीम इंडिया की जीत

टीम इंडिया के ‘नो हैंड शेक’ पर शोएब अख्तर की निकली चीख, बोले- हम आपके लिए अच्छी बातें कर रहे और आप…

हैंड शेक छोड़ा और ‘तमाचा’ भी मारा… पूरी पाक टीम के सामने इंडिया ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया, Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel