Ravichandran Ashwin took dig at Pakistan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और सुपर-4 में जगह बना ली. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को 7 विकेट से मात दी. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 127 रन ही बना पाया, जिसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के बाद भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पाकिस्तान टीम पर तंज कसते हुए कहा कि अब भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला उतना रोमांचक नहीं रहा, बल्कि श्रीलंका के खिलाफ मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण होते हैं. अश्विन ने आयोजकों को सुझाव भी दिया कि भविष्य में भारत-श्रीलंका के मुकाबले ज्यादा कराए जाएं क्योंकि वहां कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है.
पाकिस्तान पर भारत की आसान जीत
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले का परिणाम एकतरफा रहा. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127/9 का स्कोर खड़ा किया. उनकी पारी में केवल शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर 33 रन बनाकर कुछ दम दिखाया. भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया कुलदीप यादव ने 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 2 विकेट 18 रन देकर लिए और वरुण चक्रवर्ती ने 1/24 के आंकड़े हासिल किए. मध्य ओवरों में स्पिनरों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को पूरी तरह जकड़ लिया.
भारत की दमदार बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत तूफानी रही. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने केवल 13 गेंदों पर 31 रन ठोककर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. हालांकि शुभमन गिल फ्लॉप रहे, लेकिन तिलक वर्मा (31) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 47) ने पारी को संभालते हुए भारत को 7 विकेट से आसान जीत दिलाई. भारत ने लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल कर सुपर-4 में जगह बनाई.
अश्विन का करारा तंज
मैच के बाद अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान टीम की आलोचना की. उन्होंने कहा, “भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जैसे आइसक्रीम खाई हो, वैसा खेल दिखाया. असली मुकाबला तो श्रीलंका के खिलाफ होता है. आयोजकों को चाहिए कि भारत-पाकिस्तान की बजाय भारत-श्रीलंका के तीन मैच कराएं, वो ज्यादा रोमांचक रहेंगे.” उनके इस बयान ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी.
भारत के लिए संकेत और आगे की राह
अश्विन के बयान ने एक नई बहस छेड़ दी है कि क्या वाकई पाकिस्तान की टीम अब भारत के सामने कमजोर हो गई है. हाल के आंकड़े भी यही दिखाते हैं कि बड़े मौकों पर पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ फ्लॉप रही है. वहीं, श्रीलंका ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार कड़ा मुकाबला दिया है. ऐसे में आने वाले मैचों में भारतीय टीम को और भी सख्त परीक्षा श्रीलंका के खिलाफ ही देनी पड़ सकती है. भारत की नज़र अब एशिया कप के अगले दौर और खिताब पर है.
ये भी पढे़ं-

