Shoaib Malik on Pakistan Team after India beat in Asia Cup 2025: भारत ने एशिया कप 2025 में प्रभावशाली खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी. भारत ने पहले पाक टीम को 127 रन पर ढेर किया और उसके बाद केवल 15.5 ओवर में ही 131 रन बनाकर मैच जीत लिया. पाकिस्तान किसी भी क्षेत्र में भारत के सामने नहीं टिक पाया. पाकिस्तान की इस हार के बाद शोएब मलिक काफी निराश नजर आए. उन्होंने सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर क्लास लगाई. एक टीवी चैनल पर उनसे एंकर ने पूछा, अच्छा शोएब, एक टाइम होता था जब आप कम्पीट करते थे इन द सेंस के चलो अगर आप मैच हार भी गए, एक फाइट नजर आती थी, मैच एंड क्लोज जाता था, एंड तक जाता था. कुछ प्लेयर्स कुछ अच्छा करते थे. लेकिन अब खाई और चौड़ी होती जा रही है. क्या कारण है इसका? इस सवाल के जवाब में शोएब मलिक ने लंबा चौड़ा जवाब दिया.
शोएब मलिक कहा, देखिए, ऑनेस्ट आंसर दूंगा. मेरे लिए ये कोई सरप्राइज नहीं है कि मैं यहां अफसोस में बैठा हूं या बैठा हुआ हूं या मुझे बैठना चाहिए. मेरे लिए सरप्राइजिंग नहीं है बिल्कुल भी. मैं थोड़ा सा आप लोगों को पीछे लेके जाता हूं. आप 2022-23 से आप देखें तो हम लोगों ने थोड़ी सी जहां टफ कंडीशंस आती हैं, तो हम लोग जो है फारग हो जाते हैं बैटिंग में. जहां पे थोड़ा सा स्पिन हो, जहां पे थोड़ा सा बॉल हिले, हम लोग जो है हाथ पैर हमारे फूल जाते हैं.”
बांउंड्री मारनी नहीं आती और पाकिस्तान क्रिकेट को रिप्रेजेंट कर रहे
उन्होंने आगे कहा, “मैं ये नहीं कह रहा कि सिर्फ ये जो आज की टीम खेली है, इनमें जो पिछले लोग हैं मैं उनकी भी बात कर रहा हूं. आप वो इंडिया वाला मैच ले लेना, बॉल एक नहीं बनाना आता हमें. जहां पे स्पिनर थोड़े से क्वालिटी आ जाए, एक नहीं बनाना. शॉर्ट सिलेक्शन वैसे ही अजीब सी है. तो मेरे लिए सरप्राइजिंग नहीं है बिल्कुल भी. हां, मुझे थोड़ा सा होप तब आ सकती थी कि अगर 160-170 करते तो चलो जो भी है, बॉलर्स फिर भी आपके कहीं ना कहीं से आपको मिल जाते हैं, खड़े हो जाते हैं. बट जब तक आपकी बैटिंग ऐसी है और मुझे ये लगता है कि ना आपको बाउंड्री मारनी आती है, ना आपको एक बनाना आता है. और आप पाकिस्तान क्रिकेट को रिप्रेजेंट कर रहे हैं.”
हॉकी जैसे ही क्रिकेट का हाल
उन्होंने फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा. शोएब ने कहा, “मैं ये समझता हूं कि आंखें खोलने की जरूरत है जो हमारे स्टेक होल्डर्स हैं. प्लीज, हॉकी हमारी इसी तरह नीचे गई थी. आज क्रिकेट भी कमोवेश वहां पे पहुंच चुकी है. अगर हम लोगों ने ऐसे ही चलानी है क्रिकेट को अपनी को तो फिर अल्लाह ही हाफिज है. फिर एक्सपेक्टेशंस नहीं होनी चाहिए, जैसे मेरी आज नहीं थी एक्सपेक्टेशंस. मैं आपको बड़ा ऑनेस्ट आंसर दूंगा. मेरी एक्सपेक्टेशन जीरो है.”
पाकिस्तान टीम बड़ी टीमों के आगे कहीं नहीं ठहरती
उन्होंने आगे कहा, “हम बड़ी टीमों के सामने कहीं नहीं ठहरती, हम सभी तीनों फॉर्मेट की बात कर रहे हैं, क्योंकि हमारी क्रिकेट को हम लोगों ने ग्रो किया ही नहीं. बहुत सारे लोग बोलते रहे कि ऐसे करो, ऐसे करो. बहुत सारे क्रिकेटर्स बोलते रहे टीवी पे लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. किसी ने नहीं सुना. आज हमारी क्रिकेट यहां पहुंची हुई है. मैं सिर्फ इस हार से नहीं कह रहा. हम जैसा खेले यह दिखा रहा है कि मतलब कोई प्रोसेस ही नहीं है. अगर आपके सामने कोई क्वालिटी स्पिनर आएगा तो आपको खेलना ही नहीं आता. एटलीस्ट खेलना आता आना होना चाहिए.”
पीसीबी पर साधा निशाना- किसी को भी ले आते हैं
शोएब ने पाकिस्तानी टीम की क्लास लगाते हुए आगे कहा, “फेलियर आते हैं आप पे, सब पे आते हैं. दुनिया के बड़े-बड़े बैटर्स पे आए हैं. लेकिन हम क्वालिटी प्लेयर्स के सामने जैसा खेले, बहुत डिसपॉइंटिंग है और यह बेसिकली आंखें खोलने वाला है. हम लोग जो है किसी के भी पीछे लग जाते हैं. किसी को हायर करते हैं, उसके पीछे लग जाते हैं. वो हमारे 4 महीने, 6 महीने की क्रिकेट चलाता है, उसके बाद वो हमें नीचे गिरा के चला जाता है. हम लोग फिर किसी को लेके आते हैं, वो यही होता है. हम फिर किसी को लेके आते हैं, यही होता है. इसीलिए मैंने आपको बोला था कि हमारी क्रिकेट कहां स्टैंड करती है, वो आज के मैच में आपको पता चलेगा. अगर आपको याद हो मैं दो-तीन दिन से कह रहा था, तो आज पता चला है कि कहां पे हमारी क्रिकेट स्टैंड करती है. ऐसा नहीं है बैड डे था. बैड डे नहीं था. आपके पास स्किल ही नहीं है कि आप बड़ी टीमों के खिलाफ प्रतियोगिता कर सकेंगे. यह बेहद निराशाजनक है.”
ग्रुप ए के सुपर 4 का समीकरण
इस जीत के बाद भारत का सुपर 4 का रास्ता बड़ा आसान हो गया है. उसे ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को आखिरी लीग मैच खेलना है, जिसमें उसकी जीत निश्चित ही लग रही है. टीम इंडिया ग्रुप ए में सबसे ऊपर हैं, हालांकि पाकिस्तान भी दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन उसे अभी भी यूएई के खिलाफ एक मैच और खेलना है. अगर पाकिस्तान यह मैच जीतता है, तो उसके लिए सुपर 4 के दरवाजे खुल जाएंगे, लेकिन अगर वह यह मैच हार जाता है, तो समीकरण यूएई के लिए बन सकते हैं, बशर्ते वह ओमान को बड़े अंतर से हरा दे और बेहतर रन रेट से सुपर 4 में प्रवेश कर ले. जबकि पाकिस्तान को यूएई को हराना ही अगले चरण में एंट्री के लिए काफी होगा.
ये भी पढ़ें:-
IND vs PAK: पाकिस्तान को रौंदने के बाद गंभीर का बयान, इनको समर्पित की टीम इंडिया की जीत

