Sunil Gavaskar took a dig at Pakistan: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को सात विकेट से मात दी. भारतीय टीम की इस आसान जीत के बाद क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पाकिस्तान टीम पर करारा तंज कसा. गावस्कर ने पाकिस्तान को राष्ट्रीय टीम की बजाय पोपटवाड़ी टीम करार दिया. यह टिप्पणी उस समय आई जब पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 127/9 तक ही पहुंच पाई और भारत ने लक्ष्य को महज 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. गावस्कर ने कहा कि यह टीम उनकी देखी हुई मजबूत पाकिस्तानी टीम जैसी बिल्कुल नहीं लग रही. उन्होंने आगे भारत के लिए श्रीलंका और अफगानिस्तान को ज्यादा खतरनाक टीम बताया. (IND vs PAK match in Asia Cup).
भारत ने किया पाकिस्तान का शिकार
दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह बिखर गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान महज 127/9 का स्कोर ही बना सका. उनके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक ही नहीं पाए. इसके जवाब में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद संयम और आक्रामकता दिखाई. सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रनों की अहम पारियां खेलीं. भारत ने मुकाबला 25 गेंद पहले ही अपने नाम कर लिया और पाकिस्तान को करारी हार का स्वाद चखाया.
सुनील गावस्कर का तंज
मैच के बाद सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम जैसी नहीं लग रही थी. यह तो मानो पोपटवाड़ी टीम थी.” मुंबई की क्रिकेटिंग स्लैंग में ‘पोपटवाड़ी टीम’ का मतलब कमजोर और औसत दर्जे की टीम से होता है. गावस्कर ने यह भी कहा कि उन्होंने बचपन से पाकिस्तान क्रिकेट को फॉलो किया है, और उनकी यादों में हनीफ मोहम्मद जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की छवि है. मगर मौजूदा पाकिस्तान टीम को देखकर उन्हें निराशा हाथ लगी.
पाकिस्तानी टीम चयन पर सवाल
गावस्कर की टिप्पणी से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर वसीम अकरम ने टीम चयन को लेकर सवाल उठाए थे. अकरम ने मैच से पहले कहा था कि पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन “अजीब” लग रही है क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को शामिल किया था. यह रणनीति भारत जैसी मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ उलटी पड़ गई. पाकिस्तान की ओर से केवल स्पिनर सैम अयूब ही विकेट निकाल पाए, जबकि बाकी गेंदबाज बेअसर साबित हुए.
टीम इंडिया के लिए असली चुनौती कौन?
जब गावस्कर से पूछा गया कि अगर पाकिस्तान टीम खतरनाक नहीं रही तो भारत को किनसे सावधान रहना चाहिए, तो उन्होंने दो टीमों का नाम लिया. गावस्कर के मुताबिक श्रीलंका और अफगानिस्तान ही वो टीमें हैं जिनसे भारत को सतर्क रहने की जरूरत है. श्रीलंका के पास तेज और स्पिन गेंदबाजी दोनों का बेहतरीन संतुलन है. वहीं अफगानिस्तान की टीम अपनी अनिश्चितता और मैच विनर खिलाड़ियों जैसे राशिद खान के कारण किसी भी दिन बड़ा उलटफेर कर सकती है.
गावस्कर की ‘पोपटवाड़ी’ वाली टिप्पणी
यह पहली बार नहीं है जब सुनील गावस्कर ने किसी टीम को ‘पोपटवाड़ी’ कहकर संबोधित किया हो. इससे पहले भी साल 2016 के आईपीएल सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ‘पोपटवाड़ी टीम’ करार दिया था. दरअसल, यह मुंबई की क्रिकेटिंग भाषा का एक मजाकिया लेकिन तीखा शब्द है, जिसे क्रिकेट विशेषज्ञ कमजोर टीमों या कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के लिए इस्तेमाल करते आए हैं. गावस्कर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा बटोरी है और फैंस इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: हाथ न मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, दर्ज कराई शिकायत, भारत ने बताई वजह

