21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘24 कैरेट सोना-कोहिनूर हीरा है वो, रिटायरमेंट के लिए मजबूर मत करो’, इस खिलाड़ी के लिए चोपड़ा ने की रिक्वेस्ट

Aakash Chopra on Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह कभी भारत के सबसे चहेते गेंदबाज थे, लेकिन पीठ की चोट के कारण वह लंबे समय तक बाहर रहे और वापसी के बाद वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान देने लगे। इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने सिर्फ तीन टेस्ट खेले और 17 विकेट लिए. सभी मैच न खेलने पर आलोचना हुई, मगर आकाश चोपड़ा ने उनका समर्थन किया.

Aakash Chopra on Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह पिछले साल तक भारत के सबसे चहेते गेंदबाज थे. उनकी असाधारण क्षमताओं ने उन्हें भारतीय क्रिकेट फैंस के सिर माथे का सरताज बना दिया था. लेकिन इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद जैसे सबकुछ बदल गया. पीठ में आई खिंचाव के कारण बुमराह चार महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए. लेकिन जब लौटे तो कंडीशंस के साथ. अब बुमराह अपने वर्कलोड पर ध्यान दे रहे थे. इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले ही यह स्पष्ट था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे. 31 वर्षीय बुमराह ने पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट खेला और कुल 17 विकेट हासिल किए. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खत्म होने के बाद से ही बुमराह को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी मुकाबले न खेलने पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन आकाश चोपड़ा ने इस पर बुमराह का साथ दिया है. 

भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि जसप्रीत बुमराह आने वाले समय में ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन चोपड़ा का मानना है कि जसप्रीत बुमराह एक अनमोल हीरा हैं और उन्हें खास तवज्जो मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज को यह सुविधा दी जानी चाहिए कि वह अपनी पसंद से मैच चुन सकें. साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों को यह चेतावनी भी दी कि बुमराह को समय से पहले और जबरदस्ती रिटायरमेंट की ओर न धकेला जाए. 

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बुमराह जैसा गेंदबाज कोई नहीं है. उन्हें जबरदस्ती समय से पहले रिटायरमेंट की ओर मत धकेलिए क्योंकि वह 24 कैरेट का सोना हैं, वह कोहिनूर हीरा हैं. जितना लंबा वह खेलें, उतना अच्छा है. मुझे नहीं लगता कि वह ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन जब तक खेलेंगे, हमें उन्हें संजोकर रखना चाहिए.”

Cricket 2025 08 18T133522.202
Jasprit bumrah. Image: icc/x

उन्होंने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वह सभी टेस्ट खेलेंगे. वह अपनी पसंद से चुनेंगे कि कौन से मैच खेलें. यह सही है या गलत, यह नैतिकता का मुद्दा नहीं है. अगर आपके पास इस स्तर का खिलाड़ी उपलब्ध है, तो उसे तब खिलाइए जब वह तैयार हो.”

उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह बतौर गेंदबाज टीम कॉम्बिनेशन में आसानी से एडजस्ट हो सकते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर बुमराह बल्लेबाज होते, मान लीजिए नंबर-4 या ओपनर, और कहते कि वह सिर्फ दो मैच खेलेंगे, तो यह बड़ी समस्या होती. लेकिन गेंदबाजों को तो वैसे भी तीन-चार मैचों की सीरीज में रोटेट करना ही पड़ता है.”

इसी सीरीज में मोहम्मद सिराज ने करीब 186 ओवर फेंककर 23 विकेट लिए. सिराज लगातार गेंदबाजी करते रहे और उनकी मेहनती गेंदबाजी के चलते कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने बुमराह की आलोचना करते हुए टीम मैनेजमेंट को यह सुझाव दिया कि अगर बुमराह सभी मैच नहीं खेल सकते तो उनके विकल्प तलाशे जाएं. हालांकि, भारत ने वे दोनों टेस्ट जीते जिनमें बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे.

माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराहा को एशिया कप के लिए आराम दिया जा सकता है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह आगामी एशिया कप के लिए उपलब्ध हैं. 9 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से होगा. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए इंडियन टीम की घोषण 19 अगस्त को की जाएगी. 

ये भी पढ़ें:-

इंग्लैंड में हीरो शुभमन गिल बने सबसे बड़ी पहेली, एशिया कप के लिए टीम चयन बना BCCI के लिए बड़ी चुनौती

BCCI के ‘स्पेशल 22’ बेंगलुरु में हो रहे तैयार, वीडियो साझा कर बोर्ड ने दिखाई नई टीम इंडिया की झलक

बेकर ने पकाई हैट्रिक! उधर इंग्लिश टीम में मिली जगह, इधर संजीव गोएनका की टीम के लिए मचाया तहलका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel