13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI के ‘स्पेशल 22’ बेंगलुरु में हो रहे तैयार, वीडियो साझा कर बोर्ड ने दिखाई नई टीम इंडिया की झलक

BCCI Fast Bowling Development Program: भारतीय क्रिकेट टीम तेज गेंदबाजों की चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट से जूझ रही है. बुमराह, शमी और अर्शदीप की फिटनेस चिंताओं के बीच बीसीसीआई ने कदम उठाते हुए बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट कैंप आयोजित किया. दलीप ट्रॉफी शुरू होने से पहले यह पहल भविष्य की तैयारी है.

BCCI Fast Bowling Development Program: भारतीय क्रिकेट टीम में फास्ट बॉलर्स की चोट, उनका वर्कलोड और भविष्य की चिंता से जूझ रही है. जसप्रीत बुमराह की अत्यधिक गेंदबाजी हो या अर्शदीप और मोहम्मद शमी की चोट, टीम मैनेजमेंट के लिए सीरीज में अचानक से समस्या खड़ी कर देती है. अब बीसीसीआई ने इस प्रॉब्लम पर बारीक नजर रखना शुरू किया है. 28 अगस्त से भारत के डोमेस्टिक सर्किट की दलीप ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट कैंप आयोजित किया.

भारत की तेज गेंदबाजी में आने वाली चुनौती का समाधान खोजने के लिए बीसीसीआई ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में ‘फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम’ शुरू किया. इस कैंप के तहत कुल 22 गेंदबाजों ने गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें तेज गेंदबाजी तकनीक, फिटनेस और कौशल पर विशेष जोर रहा. मशहूर कोच ट्रॉय कूली की देखरेख में 22 गेंदबाजों को विशेष ट्रेनिंग दी गई. इनमें 14 टारगेटेड गेंदबाज शामिल थे, जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया के लिए तैयार किया जा रहा है, जबकि बाकी 8 अंडर-19 स्तर से चुने गए युवा पेसर्स थे. 

बीसीसीआई की अहम पहल

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम पिछले कुछ वर्षों से भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा रहा है. बोर्ड ने आगे बताया कि खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी में निखार लाने और रणनीतिक सोच विकसित करने पर भी काम किया. यह पूरा शिविर बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फास्ट बॉलिंग कोच ट्रॉय कूली की देखरेख में चला, ताकि खिलाड़ियों को नए सीजन की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ट्रॉय कूली लंबे समय से भारतीय क्रिकेट और खासतौर पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) से जुड़े रहे हैं. मौजूदा समय में वह COE में पेस बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

सुयश शर्मा और श्रेयस अय्यर भी रहे मौजूद

बीसीसीआई उन गेंदबाजों को विशेष कॉन्ट्रैक्ट देता है, जिन्हें वह आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय टीम के लिए तैयार कर रहा होता है. बीसीसीआई द्वारा साझा वीडियो में इस बार 30 जुलाई से शुरू हुए इस कैंप में  हर्षित राणा और इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज दिखाई दिए. इसके अलावा तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, गुरजपनीत सिंह, सूर्यांश शेदगे और युद्धवीर सिंह चरक भी कैंप का हिस्सा बने. चौंकाने वाली बात यह रही कि इस कार्यक्रम में स्पिनर सुयश शर्मा और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी नजर आए, जिससे साफ होता है कि वे भी नियमित फिटनेस टेस्ट और ट्रेनिंग से गुजर रहे थे.

ये भी पढ़ें:-

बेकर ने पकाई हैट्रिक! उधर इंग्लिश टीम में मिली जगह, इधर संजीव गोएनका की टीम के लिए मचाया तहलका

गौतम गंभीर के बाद भारत का कोच कौन? 765 विकेट और 4394 रन रिकॉर्ड वाला चेतेश्वर पुजारा की पसंद

9 रन के लिए बाबर आजम को तरसा रहा PCB, रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड को तोड़ने का फिर नहीं दिया मौका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel