8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cooch Behar Trophy: अद्भुत! एक पारी में 10 विकेट, गेंद नहीं लट्टू फेंकता है बिहार का लाल, देखें वीडियो 

Cooch Behar Trophy: सुमन कुमार (Suman Kumar) ने रविवार को राजस्थान के खिलाफ मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार के इस लाल ने अपनी स्पिन के जाल में सभी बल्लेबाजों को फंसाया, साथ में एक हैट्रिक भी ली.

कूच बिहार ट्रॉफी में बीते दिन रविवार को कमाल हो गया. राजस्थान और बिहार के एक मुकाबले में बिहार के सुमन कुमार ने एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली. बाएं हाथ के स्पिनर सुमन ने अपनी घातक गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए 33.5 ओवर में 53 रन देकर 10 विकेट झटके. सुमन ने इस दौरान 20 ओवर मेडन फेंकते हुए एक हैट्रिक भी ली. 

हैट्रिक के साथ 10 विकेट वाले बने पहले गेंदबाज

सुमन ने राजस्थान के खिलाफ 1.57 की इकॉनमी से गेंदबाजी की. उन्होंने राजस्थान की पारी के 36वें ओवर में मोहित भगनानी, अनस और सचिन शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई. अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सुमन इस टूर्नामेंट की एक पारी में 10 विकेट के साथ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. सुमन ने एक विकेट लेने के बाद जिस अंदाज में बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता नापने का इशारा किया वह काबिले तारीफ रहा. देखें वीडियो.

फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुआ राजस्थान

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार ने पहली पारी में 467 रन बनाए. बिहार की ओर से दिपेश गुप्ता ने शतकीय पारियां खेलीं. दिपेश ने 381 गेंदों में 28 चौकों की सहायता से 183 रन बनाए तो पृथ्वी ने 128 रन की पारी खेली. सुमन ने अपनी गेंदबाजी का कहर ढाते हुए राजस्थान को 182 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. फॉलोऑन खेलने उतरी राजस्थान ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए पार्थ यादव के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत 5 विकेट खोकर 410 रन बनाए. यह मुकाबला आखिर में ड्रॉ पर समाप्त हो गया. मुकाबले के बाद बिहार को 3 अंक और राजस्थान को मात्र 1 प्वाइंट मिला.

बिहार के लाल इस साल कर रहे कमाल

बिहार इस साल क्रिकेट में बेशुमार टैलेंट निखार रहा है. पहले ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से बिहार का नाम रोशन किया उसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 13 साल की आयु में आईपीएल नीलामी में अपना जलवा दिखाया और अब सुमन ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार रवींद्र जडेजा को अपना आदर्श मानने वाले सुमन उनकी तरह ही ऑलराउंडर बनना चाहते हैं. आपको बता दें कि सुमन ने कूच बिहार के लिए अब तक चार मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 1.91 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट लिए हैं. वह इस घरेलू सत्र में दूसरे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 10 विकेट हॉल हासिल किया है. उनसे पहले हरियाणा के अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी के मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel