Shreyas Iyer Asia Cup Selection: श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. इस बात से सिर्फ भारतीय प्रशंसक और पूर्व क्रिकेटर ही हैरान नहीं हैं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी हिल गया है. 30 वर्षीय अय्यर को मंगलवार को बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर द्वारा घोषित 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया, जिससे भारतीय क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया. श्रेयस के पिता संतोष अय्यर ने हैरानी जताई कि उनके बेटे को और क्या करने की जरूरत थी. पूर्व भारतीय कोच अभिषेक नायर ने अप्रत्यक्ष रूप से अगरकर पर पक्षपात का आरोप लगाया. मनोज तिवारी ने कोच गौतम गंभीर की आलोचना की और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस फैसले पर हैरानी जताई. Australian media is also surprised by Shreyas Iyer Asia Cup Selection
विदेशों में भी हो रही है श्रेयस की चर्चा
यह सब केवल भारत तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका प्रभाव ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी देखा गया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों एलिसा हीली और ब्रैड हैडिन के लिए भी अय्यर के बाहर होने की बात पचा पाना मुश्किल था. एडम पीकॉक द्वारा होस्ट किए गए लिस्टएनआर स्पोर्ट पॉडकास्ट पर, हीली की तीन शब्दों की प्रतिक्रिया ने पूरी बात कह दी. हैडिन ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 फाइनल में खेलते नजदीक से देखा था, क्योंकि वह पंजाब किंग्स में सहायक कोच थे. हैडिन इस खबर से कुछ ज्यादा ही हैरान थे.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की जमकर तारीफ
पोडकास्ट पर होस्ट एडम पीकॉक ने पूछा, ‘श्रेयस अय्यर टीम से बाहर, क्या बात है…’ एलिसा हीली बोलीं, ‘हे भगवान!’ फिर ब्रैड हैडिन ने कहा, ‘वहां क्या हुआ है?’ फिर होस्ट पीकॉक ने कहा, ‘यह पंजाब की साजिश है.’ इसके बाद हैडिन अय्यर की तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘एक तो नेतृत्व के गुण. दूसरा, दबाव में भी खेलने का उनका अंदाज और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी मौजूदगी से हर कोई बेहतर खेलता है. मुझे कुछ पता नहीं. जब मैंने ये खबर सुनी तो मुझे लगा कि वह चोटिल हैं, लेकिन वह चोटिल नहीं थे. इसलिए ये मेरे लिए एक अजीब फैसला है, क्योंकि वह खेल में बहुत कुछ लाते हैं. मुझे तो लगा था कि वह कप्तान बनेंगे.’
श्रेयस अय्यर के जीवन में और भी रोचक मोड़
अय्यर को टीम से बाहर किए जाने को लेकर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं कुछ दिलचस्प घटनाक्रमों ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. अय्यर को टीम से बाहर किए जाने के दो दिन बाद, एक दैनिक अखबार की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि बीसीसीआई वास्तव में अय्यर को भारत का अगला वनडे कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है. वह समय आने पर रोहित शर्मा की जगह लेंगे. हालांकि, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने तुरंत इस खबर को खारिज कर दिया और हिंदुस्तान टाइम्स को पुष्टि की कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें…
सारा तेंदुलकर की लाइफ में आया नया मोड़, सचिन ने खुद किया खुलासा
इस टूर्नामेंट से बाहर किए गए केएल राहुल और सिराज, नाराज BCCI ने लिखा कड़ा ईमेल
चिन्नास्वामी से छिन गई वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब इस शहर में होंगे मुकाबले

