15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिन्नास्वामी से छिन गई वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब इस शहर में होंगे मुकाबले

Womens World Cup 2025: चिन्नास्वामी स्टेडियम की अनुपलब्धता के कारण, महिला वनडे विश्व कप के बेंगलुरु में होने वाले मैच अब मुंबई में होंगे. आईसीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम महिला वनडे कप के पांच मैच की मेजबानी करेगा जिनमें लीग चरण के तीन मैच और एक सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल है. हालांकि आईसीसी ने आयोजन स्थल में बदलाव किए जाने के कारणों के बारे में कुछ भी नहीं बताया है.

Womens World Cup 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण, अगले महीने होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए पांच आयोजन स्थलों में से एक के रूप में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की जगह मुंबई को शामिल किया गया है. 30 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान, नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम तीन लीग मैचों, एक सेमीफाइनल और संभवतः फाइनल सहित अधिकतम पांच मैचों की मेजबानी करेगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की अनुपलब्धता के कारण यह बदलाव जरूरी हो गया था. M Chinnaswamy stadium lost hosting rights of World Cup

श्रीलंका भी है सह मेजबान

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘मंच तैयार है और मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेंट कल्पनाओं को पकड़ेगा और प्रशंसकों की नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा. हालांकि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण हमें कार्यक्रम में समायोजन करना पड़ा और एक स्थल बदलना पड़ा, लेकिन अब हमें खुशी है कि हमारे पास पांच विश्वस्तरीय मैदान हैं. यहां महिलाओं के खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा.’ आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के अन्य स्थानों में गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो (श्रीलंका) शामिल हैं.

आरसीबी की जीत के जश्न में हुई थी भगदड़

आयोजन स्थल को बदलने के बारे में आईसीसी ने सटीक कारणों का खुलासा नहीं किया, लेकिन पूरी संभावना है कि यह परिवर्तन कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा खेलों की मेजबानी के लिए आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने में असमर्थता के कारण किया गया. इस वर्ष की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत के बाद जश्न के दौरान भगदड़ मच गई थी. बाद में इसकी जांच के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों की मेजबानी करने के लिए अयोग्य करार दे दिया गया. इसकी जांच अब भी चल रही है.

महिला वर्ल्ड कप का अपडेटेड शेड्यूल

तारीखदिनमैचस्थल
30 सितंबरमंगलवारभारत बनाम श्रीलंकागुवाहाटी
1 अक्टूबरबुधवारऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंडइंदौर
2 अक्टूबरगुरुवारबांग्लादेश बनाम पाकिस्तानकोलंबो
3 अक्टूबरशुक्रवारइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकागुवाहाटी
4 अक्टूबरशनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकाकोलंबो
5 अक्टूबररविवारभारत बनाम पाकिस्तानकोलंबो
6 अक्टूबरसोमवारन्यूज़ीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकाइंदौर
7 अक्टूबरमंगलवारइंग्लैंड बनाम बांग्लादेशगुवाहाटी
8 अक्टूबरबुधवारऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानकोलंबो
9 अक्टूबरगुरुवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाविशाखापत्तनम
10 अक्टूबरशुक्रवारन्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेशगुवाहाटी
11 अक्टूबरशनिवारइंग्लैंड बनाम श्रीलंकाकोलंबो
12 अक्टूबररविवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाविशाखापत्तनम
13 अक्टूबरसोमवारदक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेशविशाखापत्तनम
14 अक्टूबरमंगलवारन्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंकाकोलंबो
15 अक्टूबरबुधवारइंग्लैंड बनाम पाकिस्तानकोलंबो
16 अक्टूबरगुरुवारऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेशविशाखापत्तनम
17 अक्टूबरशुक्रवारदक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंकाकोलंबो
18 अक्टूबरशनिवारन्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तानकोलंबो
19 अक्टूबररविवारभारत बनाम इंग्लैंडइंदौर
20 अक्टूबरसोमवारश्रीलंका बनाम बांग्लादेशनवी मुंबई
21 अक्टूबरमंगलवारदक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तानकोलंबो
22 अक्टूबरबुधवारऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडइंदौर
23 अक्टूबरगुरुवारभारत बनाम न्यूज़ीलैंडनवी मुंबई
24 अक्टूबरशुक्रवारश्रीलंका बनाम पाकिस्तानकोलंबो
25 अक्टूबरशनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकाइंदौर
26 अक्टूबररविवारइंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड (सुबह 11 बजे)विशाखापत्तनम
26 अक्टूबररविवारभारत बनाम बांग्लादेशनवी मुंबई
29 अक्टूबरबुधवारसेमीफाइनल 1गुवाहाटी/कोलंबो
30 अक्टूबरगुरुवारसेमीफाइनल 2नवी मुंबई
2 नवंबररविवारफाइनलनवी मुंबई

ये भी पढ़ें-

मेंस और वीमेंस टीम सेलेक्शन कमेटी में कौन-कौन हैं शामिल? जहां BCCI चाहता है बदलाव

वर्ल्ड कप से पहले रिटायर हुईं सुल्ताना, विराट कोहली से पहले किया था डेब्यू, ऐसा रहा क्रिकेट करियर

पाक गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रचा इतिहास, बुमराह या सिराज आज तक नहीं कर सके हासिल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel