21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारा तेंदुलकर की लाइफ में आया नया मोड़, सचिन ने खुद किया खुलासा

Sara Tendulkar News: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपने जीवन की नई पारी खेलने को तैयार हैं. उन्होंने एक बिजनेश शुरू कर दिया है. खुद सचिन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और अपनी बेटी को बहुत बधाई भी दी. सारा ने एक पिलेट्स स्टूडियो खोला है, जिसकी कई तस्वीरें सचिन ने शेयर की हैं.

Sara Tendulkar News: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि उनकी बेटी सारा तेंदुलकर एक नये सफर पर निकलने वाली हैं. मास्टर ब्लास्टर ने शुक्रवार को घोषणा की कि सारा तेंदुलकर ने मुंबई में अपना पिलेट्स स्टूडियो खोला है. वह अपनी बेटी के लिए बेहद खुश हैं, जिसने कड़ी मेहनत और विश्वास के दम पर यह सफर तय किया है. उन्होंने यह भी बताया कि सारा तेंदुलकर का नवीनतम उद्यम उनकी पसंदीदा परियोजना है और वह अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.

सारा तेंदुलकर की मेहनत रंग लाई

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर सारा के नये प्रोजेक्ट के उद्घाटन की कई तस्वीरें साझा कीं. इस खास मौके पर पूरा तेंदुलकर परिवार मौजूद दिखाई दे रहा है. हालांकि, इन तस्वीरों में सारा के भाई अर्जुन नहीं दिख रहे हैं, जिनकी हाल ही में सगाई हुई है. सचिन तेंदुलकर ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘एक अभिभावक के रूप में, आप हमेशा यही उम्मीद करते हैं कि आपके बच्चे कुछ ऐसा करें जो उन्हें सचमुच पसंद हो. सारा को पिलेट्स स्टूडियो खोलते देखना उन पलों में से एक है जो हमारे दिलों को भर देता है. उसने अपनी कड़ी मेहनत और विश्वास के साथ, ईंट-दर-ईंट इस सफर को तय किया है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पोषण और शारीरिक गतिविधि हमारे जीवन में हमेशा से महत्वपूर्ण रहे हैं और उन्हें अपनी आवाज में इस विचार को आगे बढ़ाते देखना वाकई खास है. सारा, हमें इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता. इस सफर के लिए बधाई जो आप शुरू करने वाली हैं.’ सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फैंस हैं. इस प्लेटफॉर्म पर 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ, वह दुनिया भर में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्तियों में से एक हैं. पिछले हफ्ते, सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की एक निजी समारोह में सगाई हो गई.

अर्जुन तेंदुलकर की हो गई है सगाई

अर्जुन ने मुंबई स्थित पालतू जानवरों के पोषण और कल्याण से जुड़ी कंपनी मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी की नामित पार्टनर और निदेशक सानिया चंडोक से सगाई की. वह मुंबई के प्रमुख व्यवसायी रवि घई की पोती भी हैं, जो ग्रेविस समूह के अध्यक्ष हैं. अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. वह घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला, जहां मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची. हालांकि, मुंबई इंडियंस को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें…

इस टूर्नामेंट से बाहर किए गए केएल राहुल और सिराज, नाराज BCCI ने लिखा कड़ा ईमेल

चिन्नास्वामी से छिन गई वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब इस शहर में होंगे मुकाबले

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel