21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: आज ही बाहर हो जाएगा पाकिस्तान, टीम इंडिया ने दिया है बड़ा झटका

Asia Cup: एशिया कप सुपर चार मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है. श्रीलंका का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है, क्योंकि पिछले पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को सभी में हार का सामना करना पड़ा है. एक और हार और पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाएगा. अनुभव की कमी और बाहर की बातों ने इस टीम को मुसीबत में डाल दिया है. ऊपर से भारत से मिली करारी हार ने इसके नेट रन रेट को भी निचले पायदान पर पहुंचा दिया है.

Asia Cup: पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मैच से हटने की धमकियां, मैच रेफरी को हटाने की मांग, भारत द्वारा हाथ मिलाने से इनकार करने पर गुस्सा दिखाने के बाद, दो बार का चैंपियन पाकिस्तान लगातार दूसरे संस्करण में एशिया कप 2025 के सुपर फोर चरण से बाहर होने के कगार पर पहुंच गया है. अब मंगलवार को पाकिस्तानी श्रीलंका से लगभग नाकआउट मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं. अपने पिछले मैच में भारत से करारी हार के बाद , पाकिस्तान सुपर चार तालिका में -0.689 के निराशाजनक नेट रन रेट के साथ सबसे निचले पायदान पर है, जो चारों टीमों में सबसे खराब है. आज एक और हार उन्हें टूर्नामेंट से लगभग पूरी तरह बाहर कर देगी, जिससे मैदान के अंदर और बाहर पहले से ही उथल-पुथल भरे अभियान में और भी मुश्किलें आएंगी. Pakistan will be eliminated today Team India given a big blow

श्रीलंका से पीछले 5 टी20 में सभी में हारा पाक

दांव इससे ज्यादा बड़ा नहीं हो सकता. भारत और बांग्लादेश पहले ही दो-दो अंक हासिल कर चुके हैं, पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही सुपर 4 में अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं. जीत हासिल करने के लिए दोनों ही बेताब होंगे, लेकिन पाकिस्तान के लिए, हाल के इतिहास को देखते हुए यह काम और भी मुश्किल है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने पिछले पांचों टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से हर में हार का सामना किया है और यह सिलसिला अक्टूबर 2019 से जारी है. ये आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान मंगलवार को श्रीलंका का आसान शिकार बन सकता है.

एशिया कप सुपर चार की अंक तालिका

टीममैचजीतहारटाईअंकNRR
भारत11002+0.689
बांग्लादेश11002+0.121
श्रीलंका10100-0.121
पाकिस्तान10100-0.689

बाहरी चीजों ने पाकिस्तान को कर दिया कमजोर

पहले से ही फॉर्म और चयन की समस्याओं से जूझ रही पाकिस्तानी टीम को मैदान के बाहर की गड़बड़ियों ने और अस्थिर कर दिया है. पूर्व कप्तान बाबर आजम और सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी ने बल्लेबाजी क्रम को अनुभवहीन और कमजोर बना दिया है. भारत से हार के दौरान, पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान और फखर जमान की साझेदारी और सैम अयूब की जरूरी वापसी की बदौलत 1 विकेट पर 90 रन बनाकर शानदार शुरुआत की थी. अयूब लगातार तीन बार शून्य पर आउट होने के बाद वापसी करने में कामयाब रहे. लेकिन फिर भी, पाकिस्तान की टीम अपनी पुरानी लय में लौट आई और अच्छी शुरुआत को मैच जिताऊ स्कोर में बदलने में नाकाम रही.

पाकिस्तान की गेंदबाजी भी नहीं है प्रभावी

गेंदबाजी विभाग का प्रदर्शन भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा. लेग स्पिनर अबरार अहमद, जो टूर्नामेंट में पहले निचली रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ काफी प्रभावी रहे थे, भारत के शीर्ष क्रम को रोकने में जूझते रहे और खूब रन लुटाए. स्टार तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी आक्रमण में भी दमखम नहीं है और जमे हुए बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति बनाने में भी वे नाकाम नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के प्रीमियम फास्ट बॉलर शाहीन अफरीदी की भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की. हद तो तब हो गई, जब अभिषेक शर्मा ने पारी की पहली की गेंद पर अफरीदी को बड़ा सा छक्का जड़ दिया.

श्रीलंका को वापसी की उम्मीद

श्रीलंका भी अपनी ही हार के बाद वापसी की कोशिश में है. बांग्लादेश से चार विकेट से हार ने टी20 एशिया कप में उसकी लगातार आठ जीत का सिलसिला तोड़ दिया. हालांकि ग्रुप स्टेज में वे दबदबे वाले दिख रहे थे, लेकिन अब उनके मध्यक्रम में दरारें दिखाई देने लगी हैं, लेकिन उन्हें भारत से एक बेहद जरूरी संजीवनी मिली, क्योंकि गत चैंपियन ने पाकिस्तान को शानदार तरीके से हराकर उसका नेट रन रेट श्रीलंका से कम कर दिया. ग्रुप चरण में लगातार अर्धशतक लगाने वाले पथुम निसांका की फॉर्म में गिरावट देखी गई है. हालांकि, कुसल मेंडिस और कामिल मिशारा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और पारी को संभालने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें नंबर पर दासुन शनाका की आक्रामक पारी एक सकारात्मक पहलू रही और उनकी मैच जिताने की क्षमता की याद दिलाती है.

ये भी पढ़ें:-

मैदान पर हुई जूनियर तेंदुलकर vs द्रविड़  भिड़ंत, समित पर भारी पड़े अर्जुन, चतुराई भरी गेंद पर बनाया शिकार

Ballon d’Or 2025: उस्मान डेम्बेले बने बेस्ट फुटबॉलर, मेसी की बराबरी कर ऐताना बोनमाटी ने महिला वर्ग में रचा इतिहास

भारत को हराना है तो इस ट्रिक को अपनाओ, इमरान खान ने जेल से भेजा संदेश, इसे ओपनर बनाने की दी सलाह

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel