ePaper

तिलक वर्मा की वापसी में अभी लगेगा वक्त, अय्यर हुए पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध, जानिए क्या है BCCI का प्लान

26 Jan, 2026 3:07 pm
विज्ञापन
Tilak varma and Shreyas Iyer

तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर

Tilak Varma Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अपने इरादे बिल्कुल साफ कर दिए हैं. बोर्ड अपने अहम खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है. इसी रणनीति के तहत तिलक वर्मा को फिट होने के लिए थोड़ा और समय दिया गया है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बचे हुए दोनों मैच में भी हिस्सा नहीं रहेंगे.

विज्ञापन

Tilak Varma Update: BCCI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) इस सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि तिलक चौथे टी20 मैच तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि वे सीधे मुंबई में होने वाले प्रैक्टिस मैचों के जरिए ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

तिलक वर्मा पर बोर्ड नहीं लेगा कोई रिस्क

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तिलक वर्मा के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्हें अब दर्द नहीं हो रहा है. लेकिन, बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) ने उन्हें अभी खेलने की हरी झंडी नहीं दी है. इसे ‘रिटर्न टू प्ले’ क्लीयरेंस कहा जाता है.

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि तिलक की रिकवरी बहुत अच्छी चल रही है, लेकिन हम चाहते हैं कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले वे 100% फिट हो जाएं. तिलक चोट लगने से पहले लगातार क्रिकेट खेल रहे थे, इसलिए उनकी मैच प्रैक्टिस की कोई चिंता नहीं है. बस बोर्ड उन्हें पूरी तरह सेटल होने का मौका देना चाहता है.

श्रेयस अय्यर अब पूरी सीरीज के लिए टीम के साथ

इस सीरीज में एक और बड़ा अपडेट श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर है. पहले अय्यर को सिर्फ शुरुआती तीन टी20 मैचों के लिए टीम में चुना गया था. लेकिन अब वे पूरी सीरीज के लिए टीम के साथ रहेंगे. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि अभी तक उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल पाया है. टीम मैनेजमेंट ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं की है. अब जब तिलक वर्मा अभी उपलब्ध नहीं हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव सीरीज के आखिरी मैचों में अय्यर को मौका देते हैं या नहीं.

ईशान किशन ने बढ़ाई सेलेक्टर्स की उलझन

तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में नंबर 3 की पोजीशन, जो तिलक के लिए फिक्स मानी जा रही थी, उस पर ईशान किशन ने कब्जा जमा लिया है. ईशान ने मिले मौके का पूरा फायदा उठाया है. दूसरे टी20 में उनकी फिफ्टी और तीसरे मैच में उनकी आक्रामक बैटिंग ने टीम मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया है. दूसरी तरफ संजू सैमसन का खराब फॉर्म जारी है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले ईशान किशन का फॉर्म में होना और तिलक का फिट होना भारत के लिए अच्छी खबर है, लेकिन इससे प्लेइंग-11 चुनने में माथापच्ची जरूर होगी.

मुंबई से शुरू होगा वर्ल्ड कप का मिशन

भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत मुंबई से करेगी, जहां उनका पहला मुकाबला यूएसए (USA) की टीम से होना है. घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा टीम इंडिया को जरूर मिलेगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में लौटना और बैटिंग ऑर्डर का अच्छा प्रदर्शन करना भारत के लिए राहत की बात है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अभ्यास मैचों से ही टीम अपनी असली लय पकड़ेगी, जहां तिलक वर्मा भी वापसी कर सकते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले की तैयारी

BCCI और टीम मैनेजमेंट का पूरा फोकस अब कोलंबो में 15 फरवरी को होने वाले महामुकाबले पर है, जहां भारत का सामना अपने पाकिस्तान से होगा. बोर्ड चाहता है कि इस बड़े मैच से पहले टीम का हर खिलाड़ी पूरी तरह फिट और फॉर्म में हो. तिलक वर्मा को एक्स्ट्रा टाइम देने और अय्यर को रोकने के पीछे भी यही मकसद है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार रहे.

ये भी पढ़ें-

Republic Day 2026: विराट कोहली से लेकर नीरज चोपड़ा तक, खेल जगत ने ऐसे दी 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई

एक साल की मेहनत और ‘वो’ खास बदलाव, जिसने रवि बिश्नोई की टीम इंडिया में कराई वापसी

Video: क्या अभिषेक के बल्ले में लगा था स्प्रिंग? कीवी खिलाड़ी रह गए हैरान, 10 ओवर में ही जीता भारत

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें