ePaper

Republic Day 2026: विराट कोहली से लेकर नीरज चोपड़ा तक, खेल जगत ने ऐसे दी 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई

26 Jan, 2026 2:35 pm
विज्ञापन
Sports Person Republic Day Wishes

गणतंत्र दिवस खिलाड़ियों का संदेश

Republic Day 2026: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, नीरज चोपड़ा और गौतम गंभीर समेत खेल जगत के दिग्गजों ने देशवासियों को खास अंदाज में बधाई दी है.

विज्ञापन

Republic Day 2026: आज पूरा भारतवर्ष देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है. सोमवार को देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तिरंगा लहरा रहा है. इस खास मौके पर भारतीय खेल जगत भी पीछे नहीं है. क्रिकेट के मैदान से लेकर ओलंपिक के ट्रैक तक, भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा समेत कई सितारों ने दिल छू लेने वाले मैसेज शेयर किए हैं.

विराट कोहली का संदेश

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए देशवासियों को बधाई दी. विराट ने लिखा, “हैप्पी रिपब्लिक डे. आज हम अपने संविधान और उन मूल्यों का जश्न मना रहे हैं जो हमें एक राष्ट्र के रूप में परिभाषित करते हैं. भारत अपनी एकता में मजबूती से खड़ा है. जय हिंद.”

Virat Kohli Insta Story
विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी

रोहित और कोच गंभीर ने दी बधाई

रोहित शर्मा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को शुभकामनाएं दीं. जिसमें उन्होंने हैप्पी रिपब्लिक डे लिखा. 

रिपब्लिक डे पर रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बहुत ही दमदार बात लिखी. गंभीर ने कहा, “हमारा एक संविधान है. हमारी पहचान भी सिर्फ एक होनी चाहिए- भारतीय! हैप्पी रिपब्लिक डे.”

ओलंपिक स्टार्स ने दिखाया देशप्रेम

जेवलिन थ्रो में भारत का परचम लहराने वाले दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हैप्पी रिपब्लिक डे.” 

वहीं, पेरिस ओलंपिक में अपनी शूटिंग से सबको दीवाना बनाने वाली मनु भाकर ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. मनु ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आज और हर दिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर मुझे गर्व है. जय हिंद. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.”

युवा खिलाड़ियों और दिग्गजों की बधाई

युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी सादगी भरे अंदाज में इंस्टाग्राम पर लिखा, “हैप्पी रिपब्लिक डे. जय हिंद.” भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने याद दिलाया कि हमारा देश पिछले 77 सालों से संविधान द्वारा निर्देशित हो रहा है.

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने एक बहुत ही प्रेरणादायक बात कही. उन्होंने लिखा, “भारत माता के लिए मेरा गर्व यह जानने से आता है कि हमारे देश ने मुझे क्या दिया है, और खुद को हर दिन यह याद दिलाने से कि मुझे अपने महान राष्ट्र को कुछ वापस देना है. हम सभी इस गर्व को आगे बढ़ाएं. जय हिंद.” 

BCCIऔर अधिकारियों ने किया नमन

बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मौके पर लिखा कि यह दिन न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व में हमारे विश्वास की पुष्टि करने का दिन है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह दिन हमें राष्ट्र को स्वयं से ऊपर रखने के लिए प्रेरित करेगा.

आईसीसी (ICC) के चेयरमैन जय शाह ने भी बधाई देते हुए कहा कि आइए उस संविधान का जश्न मनाएं जो भारत को एक मजबूत और अधिक लचीला राष्ट्र बनाता है.

ये भी पढ़ें-

एक साल की मेहनत और ‘वो’ खास बदलाव, जिसने रवि बिश्नोई की टीम इंडिया में कराई वापसी

Video: क्या अभिषेक के बल्ले में लगा था स्प्रिंग? कीवी खिलाड़ी रह गए हैरान, 10 ओवर में ही जीता भारत

भारतीय क्रिकेट के ‘विजनरी’ IS Bindra का निधन, जिसने BCCI को बनाया अमीर, राजीव शुक्ला और भज्जी ने जताया शोक

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें