Video: क्या अभिषेक के बल्ले में लगा था स्प्रिंग? कीवी खिलाड़ी रह गए हैरान, 10 ओवर में ही जीता भारत

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने देखा अभिषेक शर्मा का बल्ला
Abhishek Sharma Bat Check: 25 जनवरी को खेले गए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐसा खेल दिखाया कि सब देखते रह गए. भारत ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के हीरो रहे युवा अभिषेक शर्मा, जिन्होंने ऐसी मार लगाई कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैच के बाद उनका बल्ला चेक करने को मजबूर हो गए.
Table of Contents
Abhishek Sharma Bat Check: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच अब अपने चरम पर है. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टी20 सीरीज के तीसरे मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कमाल की बात यह रही कि 154 रन का जो टारगेट न्यूजीलैंड ने दिया था, उसे भारत ने सिर्फ 10 ओवर में ही हासिल कर लिया. इसके बाद कीवी टीम के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से बल्ला लेकर उसको चेक करने लगे.
कीवी खिलाड़ियों ने चेक किया अभिषेक का बैट
मैच खत्म होने के बाद मैदान पर एक बहुत ही मजेदार नजारा देखने को मिला. अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से चौके और छक्कों की बरसात की, उसे देखकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी हैरान थे. मैच के तुरंत बाद कीवी प्लेयर डेवोन कॉन्वे और जैकब डफी अभिषेक शर्मा के पास गए और उनका बल्ला हाथ में लेकर चेक करने लगे. शायद उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि कोई इतनी आसानी से इतने रन कैसे बना सकता है. इस घटना की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में अभिषेक शर्मा भी हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अभिषेक शर्मा ने मचा दिया कोहराम
गुवाहाटी के मैदान पर अभिषेक शर्मा का तूफान आया. उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. अभिषेक ने सिर्फ 20 गेंद खेली और इसमें 68 रन बना दिए. उनका स्ट्राइक रेट 340 का रहा, जो टी20 में बहुत कम देखने को मिलता है. अपनी इस छोटी मगर तूफानी पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 14 गेंद में पूरा कर लिया. यह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बन गया है.
बुमराह की आग उगलती गेंदे
इससे पहले भारत ने टॉस जीता और गुवाहाटी की पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. पूरी कीवी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए. उनका साथ रवि बिश्नोई और हार्दिक पंड्या ने दिया, जिन्हें 2-2 विकेट मिले. न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज फेल रहे.
संजू सैमसन फिर हुए फेल
154 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. फैंस को उम्मीद थी कि संजू सैमसन आज कुछ कमाल करेंगे, लेकिन वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए. मैट हेनरी ने उन्हें बोल्ड कर दिया. संजू के आउट होने से लगा कि मैच फंसेगा, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया. ईशान किशन ने 28 रन बनाए और टीम को संभाला. कीवी टीम की तरफ से मैट हेनरी और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला, लेकिन वे भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे.
सूर्या और अभिषेक की जोड़ी ने पलटा मैच
संजू के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाला. जहां एक तरफ अभिषेक चौके-छक्के लगा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ सूर्या ने भी अपना क्लास दिखाया. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 57 रन की पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इन दोनों की बल्लेबाजी का नतीजा यह रहा कि भारत ने 10 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया और सीरीज में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है.
ये भी पढ़ें-
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




