Imran Khan on Pakistan Cricket Team: भारत से एशिया कप 2025 में मिली लगातार दो हार पाकिस्तान से बर्दाश्त नहीं हो रही है. इस हार के बाद बवाल मचा हुआ है. लाख उकसान के बावजूद भारतीय क्रिकेटरों ने जिस धैर्य के साथ क्रिकेट खेला, उससे पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और विश्वकप विजेता कप्तान इमरान खान भी अकुला गए हैं. वे भले ही इस समय जेल में हैं, लेकिन उन्होंने वहीं से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की स्थिति पर करारा प्रहार किया है. सलमान अली आगा की अगुआई वाली टीम को एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के बाद सुपर फोर में भी हार मिली, तो इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए पाकिस्तानी टीम को जीत का तरीका बताया है.
1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान ने तंज कसते हुए कहा, मौजूदा पाकिस्तान टीम भारत को तभी हरा सकती है, जब पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर देश के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरें. सोमवार को इमरान खान की बहन अलीमा खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान साझा किया. इमरान ने व्यंग्य करते हुए यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान को भारत पर जीत दर्ज करनी है तो अंपायर की भूमिका में पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फाइज ईसा और पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा होने चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि तीसरे अंपायर की जिम्मेदारी भी इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सरफराज डोगर को निभानी पड़ेगी.

दो साल से जेल में हैं इमरान खान
इमरान खान पहले भी मोहसिन नकवी पर निशाना साधते रहे हैं और उन पर अयोग्यता और भाई-भतीजावाद से पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोप लगाते रहे हैं. इमरान अगस्त 2023 से ही विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं. 72 वर्षीय इमरान ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर भी आरोप लगाया है कि उन्होंने फरवरी 2024 के आम चुनाव में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का जनादेश चुरा लिया.
मोहसिन नकवी पर सवाल
एशिया कप 2025 शुरू होने के बाद से ही पीसीबी और एसीसी प्रमुख मोहसिन नक़वी सवालों के घेरे में हैं. नकवी पाकिस्तान की मौजूदा सरकार में गृह मंत्री भी हैं. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच के बाद हैंडशेक विवाद के बाद वे लगातार कुछ न कुछ ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं, जिससे विवाद और भी बढ़ रहा है. पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर पक्षपात का आरोप लगाया और धमकी दी कि उन्हें टूर्नामेंट से नहीं हटाया गया तो वह एशिया कप का बहिष्कार करेंगे. हालांकि, आईसीसी ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद दो बार प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई.
करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ पाक
वहीं सुपर 4 में पाकिस्तान को एक बार फिर भारत से हार झेलनी पड़ी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए सुपर-4 के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की तूफानी 74 रन (39 गेंद) की पारी की बदौलत पाकिस्तान को छह विकेट से हराया. अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला मंगलवार, 23 सितंबर को अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में श्रीलंका से होगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए लगभग करो या मरो जैसा होगा.
ये भी पढ़ें:-
सौरव गांगुली फिर बने CAB अध्यक्ष, ईडन गार्डन्स और बंगाल क्रिकेट के लिए इस काम को बताया सबसे जरूरी
फखर जमान के जिस कैच पर मचा है बवाल, उस पर क्या कहता है ICC का नियम

