21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फखर जमान के जिस कैच पर मचा है बवाल, उस पर क्या कहता है ICC का नियम

IND vs PAK: रविवार को टीम इंडिया से 6 विकेट से करारी हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह हमेशा आपनी हार का ठिकरा दूसरों पर फोड़ता है. इस बार पाकिस्तान ने टीवी अंपायर को घेरने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहा. अब इसकी शिकायत उसने आईसीसी से की है. पाकिस्तान को लगता है कि फखर जमान को गलत आउट दिया गया था, लेकिन आईसीसी के नियमों के अनुसार वह सही फैसला था. यहां जानते हैं नियम के बारे में...

IND vs PAK: रविवार को एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. हालांकि, सबकी निगाहें फखर जमान के आउट होने पर टिकी थीं, जिस पर बहस छिड़ गई और मैच के बाद की चर्चाओं का मुख्य विषय बन गई. कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने सुझाव दिया कि उन्हें नॉट आउट दिया जाना चाहिए था, क्योंकि संजू सैमसन ने जो कैच पकड़ा था वह क्लीन नहीं था. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर फखर ने हार्दिक पांड्या की गेंद को स्टंप के पीछे से हवा में उछाला और सैमसन ने कैच लपक लिया. मैदानी अंपायर ने फैसला ऊपर रेफर कर दिया. टीवी अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद फैसला किया कि वह आउट थे.

रिप्ले में हुआ साफ, कैच था क्लीन

रिप्ले में देखा जा सकता है कि सैमसन ने अपने दस्ताने जमीन पर रखे हुए थे और आगे की ओर झुके हुए थे, उनका बायां घुटना टर्फ को छू रहा था. कुछ कोणों की जांच करने के बाद, टीवी अंपायर ने फखर को आउट दे दिया, जो बल्लेबाज को रास नहीं आया और वह पवेलियन की ओर चलते हुए इस फैसले से निराश दिखे. 1 जून 2023 से मैदानी अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल को समाप्त कर दिया गया है, इसलिए जब फखर का फैसला ऊपर भेजा गया तो इसकी कोई जरूरत नहीं थी. हालांकि पाकिस्तानियों ने इस मामले पर हाय तौबा मचा रखी है और इसकी शिकायत आईसीसी से भी कर दी है.

अंपायर को फैसला लेने का अधिकार

इस बीच, नियम 31.6 यह कहता है कि, ‘प्रत्येक अंपायर को अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मामलों पर अपील का उत्तर देना होगा. यदि किसी अंपायर को किसी ऐसे बिंदु के बारे में संदेह है जिसे देखने की अन्य अंपायर बेहतर स्थिति में हो सकता था, तो वह इस तथ्य के बिंदु पर दूसरे अंपायर से परामर्श करेगा और फिर निर्णय देगा. यदि परामर्श के बाद भी संदेह बना रहता है, तो निर्णय नॉट आउट होगा.’ यह अंपायर के लिए वास्तव में कठिन निर्णय था, लेकिन नियमों के अनुसार उचित था.

MCC के नियम में कही गई है ये बात

एमसीसी क्रिकेट कानून 33.2.2.1 में कहा गया है कि ‘गेंद को क्षेत्ररक्षक के हाथ या हाथों में ही माना जाएगा, भले ही गेंद को पकड़ने वाला हाथ जमीन को छूता हो, शरीर से चिपका हो, क्षेत्ररक्षक द्वारा पहने गए बाहरी सुरक्षा उपकरण में फंस गया हो या गलती से क्षेत्ररक्षक के कपड़ों में फंस गया हो.’ सोशल मीडिया पर प्रसारित एक क्लोज-अप क्लिप में सैमसन को दस्ताने पहने अपनी उंगलियों से गेंद को पकड़ते हुए स्पष्ट रूप से दिखाया गया है, जब वह कैच पूरा कर रहे हैं. उसमें दिख रहा है कि गेंद पूरी तरह से सैमसन के कब्जे और नियंत्रण में थी.

पाकिस्तान कप्तान ने भी अंपायर पर साधा निशाना

मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कहा कि अंपायर गलतियां कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि गेंद कीपर के आगे उछलकर गई. आगा ने कहा, ‘मैं गलत भी हो सकता हूं. जिस तरह फखर बल्लेबाजी कर रहे थे, अगर उन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी की होती, तो हम शायद 190 रन बना लेते, लेकिन ये फैसले अंपायरों को लेने होते हैं. मुझे ऐसा लग रहा था कि गेंद कीपर के आगे उछलकर गई. मैं गलत भी हो सकता हूं, लेकिन अंपायर भी गलत हो सकते हैं.’ इसका साफ मतलब था कि आगा अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं थे.

ये भी पढ़ें-

गजब बेइज्जती है, IND vs PAK मैच के बाद कोच गंभीर की बात सुनकर आप भी यहीं बोलेंगे, देखें वायरल वीडियो

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, लाइव टीवी पर सुना डाली खरी-खोटी, टीम को लेकर कही बड़ी बात

IND vs PAK: हार के बाद फिर बिलबिलाया पाकिस्तान, ICC से कर दी इस बात की शिकायत

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel