T20 World Cup 2026: पाकिस्तान नहीं खेलेगा T20 वर्ल्ड कप? भारत के खिलाफ मैच भी छोड़ सकता है पाक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को T20 World Cup के लिए अपनी टीम का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन अभी भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. PCB चीफ मोहसिन नकवी ने साफ कर दिया है कि टीम का ऐलान होने का मतलब यह नहीं है कि बॉयकॉट का खतरा टल गया है.
Table of Contents
T20 World Cup 2026: इस विवाद पर मामला तब गरमाया जब ICC ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया. अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान सरकार अपनी टीम को वर्ल्ड कप में जाने से रोक सकती है. यह पूरा मामला उसूल और ICC के ‘दोहरे व्यवहार’ का बताया जा रहा है.
सरकार लेगी आखिरी फैसला
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट (जियो न्यूज) के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार सोमवार को PCB अधिकारियों के साथ एक अहम मीटिंग करने वाली है. शुरुआती संकेत यही मिल रहे हैं कि सरकार टीम को वर्ल्ड कप में भेजने के लिए राजी नहीं है. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि यह फैसला सिर्फ क्रिकेट का नहीं है, बल्कि सिद्धांतों का है. उनका कहना है कि बांग्लादेश के साथ गलत हुआ है और पाकिस्तान इसे चुपचाप नहीं देख सकता. प्रधानमंत्री ही इस पर आखिरी और बाध्यकारी (binding) फैसला लेंगे.
बांग्लादेश को क्यों हटाया गया?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया. बांग्लादेश चाहता था कि उनके मैच किसी और देश में हों. हालांकि, ICC ने एक स्वतंत्र जांच करवाई जिसमें भारत के सभी वेन्यू को सुरक्षित बताया गया. इसके बावजूद बांग्लादेश अपनी बात पर अड़ा रहा. नतीजा यह हुआ कि शनिवार को ICC ने बांग्लादेश को हटाकर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया. पाकिस्तान को यह बात नागवार गुजरी है.
ICC पर दोहरे मापदंड का आरोप
पाकिस्तान सरकार और PCB का मानना है कि ICC भारत और बाकी देशों के लिए अलग-अलग नियम चला रहा है. सरकारी सूत्रों का कहना है, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में दोहरे मापदंड नहीं चल सकते. एक तरफ भारत को अपनी मर्जी से वेन्यू चुनने की आजादी मिलती है, वहीं बांग्लादेश जैसे देश की सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है.
पाकिस्तान का कहना है कि अगर ICC चाहता है कि क्रिकेट पूरी दुनिया में फले-फूले, तो ऐसी भेदभाव वाली नीतियां बंद होनी चाहिए.
भारत के खिलाफ मैच का बॉयकॉट?
समा टीवी (Samaa TV) की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप में हिस्सा लेता भी है, तो वह अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कुछ बड़े कदम उठा सकता है. PCB के पास विरोध जताने के लिए तीन ऑप्शन मेज पर हैं:
- काली पट्टी (Black Armbands): सभी मैचों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे.
- भारत vs पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट: 15 फरवरी को कोलंबो में होने वाले भारत के खिलाफ मैच को पाकिस्तान छोड़ सकता है.
- जीत बांग्लादेश को समर्पित: टूर्नामेंट में मिलने वाली हर जीत को बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस को डेडिकेट किया जाएगा.
श्रीलंका में मैच फिर भी एतराज क्यों?
हैरानी की बात यह है कि सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलने हैं. यह व्यवस्था ICC और BCCI के साथ पहले ही तय हो चुकी थी. यानी पाकिस्तान को भारत नहीं आना है. इसके बावजूद, पाकिस्तान सरकार बांग्लादेश के समर्थन में टूर्नामेंट से हटने का मन बना रही है. सरकार का मानना है कि यह उनके सहयोगी देश (बांग्लादेश) के जायज अधिकारों की लड़ाई है.
एक नजर में पूरा मामला:
| विषय | विवरण |
| विवाद की वजह | बांग्लादेश को हटाकर स्कॉटलैंड को T20 वर्ल्ड कप में लेना. |
| पाकिस्तान का रुख | ICC पर भेदभाव का आरोप, टूर्नामेंट छोड़ने की धमकी. |
| विरोध के तरीके | काली पट्टी, भारत से मैच न खेलना या जीत डेडिकेट करना. |
| अगला कदम | सोमवार को पाकिस्तान सरकार का अंतिम फैसला. |
ये भी पढ़ें-
Republic Day 2026: विराट कोहली से लेकर नीरज चोपड़ा तक, खेल जगत ने ऐसे दी 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई
एक साल की मेहनत और ‘वो’ खास बदलाव, जिसने रवि बिश्नोई की टीम इंडिया में कराई वापसी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




