Asia Cup 2025 All Teams Squad, Schedule, Timing and Streaming Details: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 9 से 28 सितंबर तक एशिया कप 2025 खेला जाएगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के तहत आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट अपने 17वें संस्करण में प्रवेश करेगा और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेला जाएगा. इस बार का एशिया कप टीमों की संख्या के लिहाज से ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि इसमें कुल आठ देश भाग ले रहे हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. 2023 संस्करण में केवल छह टीमें उतरी थीं. इस बार यह टूर्नामेंट टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स के चैनल सोनी टेन-1 और सोनी टेन-3 पर देखा जा सकता है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी. आप अपने मोबाइल और स्मार्टफोन पर इसका आनंद ले सकते हैं.
Asia Cup 2025 All Teams Squad: ग्रुप ए के सभी टीमों का पूरा स्क्वॉड
भारत: आठ बार का एशिया कप विजेता भारत इस बार भी प्रबल दावेदार है. चोट से उबरकर वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. अमेरिका में टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के चलते यह भारत का पहला बड़ा बहु-टीम टूर्नामेंट होगा. भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है.

पाकिस्तान: दो बार का चैंपियन पाकिस्तान इस बार कुछ बड़े बदलावों के साथ उतरेगा. टीम ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गजों को शामिल नहीं किया है. उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान अली आगा को दी गई है.

यूएई (मेजबान): टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा यूएई अपनी टीम का ऐलान सबसे अंत में किया गया. इस टीम की कमान मुहम्मद वसीम को सौंपी गई है. भारत और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों से भरी यह टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेगी.

ओमान: ओमान एशिया कप में अपनी दावेदारी पेश करने 17 सदस्यीय टीम के साथ उतरेगा. इस टीम की कमान जतिंदर सिंह के हाथों में होगी. इस टीम में भारतीय मूल के कुल 6 खिलाड़ी भी होंगे. ओमान एशिया कप में अपना डेब्यू कर रहा है.

Asia Cup 2025 All Teams Squad: ग्रुप बी की सभी टीमों का पूरा स्क्वॉड
श्रीलंका: छह बार की विजेता और भारत-पाकिस्तान के अलावा खिताब जीतने वाली इकलौती टीम श्रीलंका की कप्तानी चरिथ असलांका करेंगे. चोट के बावजूद स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा को भी स्क्वॉड में जगह मिली है.

अफगानिस्तान: पिछले साल टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली अफगान टीम ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया. अनुभवी ऑलराउंडर राशिद खान 17 सदस्यीय स्क्वॉड की कमान संभालेंगे. इस टीम की खासियत इसका स्पिन आक्रमण होगा. टीम में फिरकी के जादूगरों की भरमार है, जो यूएई की पिच पर कमाल दिखाएंगे.

बांग्लादेश: लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेशी टीम श्रीलंका, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे को रौंदने के बाद पूरी तरह जोश में है. 15 सदस्यीय बंगाल टाइगर्स इस बार के एशिया कप के प्रबल दावेदारों में से एक रहेंगे.

हांग-कांग: महाद्वीपीय टूर्नामेंट की 8वीं टीम हांग-कांग की टीम की कमान यासिम मुर्तजा के हाथों में रहने वाली है. कुल 20 खिलाड़ियों वाली दक्षिण-पूर्व एशिया की एकमात्र टीम में भी भारतीय मूल के खिलाड़ियों की भरमार है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत भी हांग-कांग और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच से होगी.

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल
इस बार 8 टीमों के बीच लीग स्टेज में 12 मुकाबले खेले जाएंगे. 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग-कांग के बीच मुकाबले से शुरुआत होगी. इनमें से केवल एक दिन 15 सितंबर को डबल हेडर होगा. वहीं भारत-ओमान के बीच आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा.
| तारीख | मुकाबला |
|---|---|
| 9 सितंबर | अफगानिस्तान बनाम हांगकांग |
| 10 सितंबर | भारत बनाम यूएई |
| 11 सितंबर | बांग्लादेश बनाम हांगकांग |
| 12 सितंबर | पाकिस्तान बनाम ओमान |
| 13 सितंबर | बांग्लादेश बनाम श्रीलंका |
| 14 सितंबर | भारत बनाम पाकिस्तान |
| 15 सितंबर | श्रीलंका बनाम हांगकांग |
| 15 सितंबर | यूएई बनाम ओमान |
| 16 सितंबर | बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान |
| 17 सितंबर | पाकिस्तान बनाम यूएई |
| 18 सितंबर | श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान |
| 19 सितंबर | भारत बनाम ओमान |
Asia Cup 2025 Super 4 Matches: एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मैच
लीग स्टेज के बाद सुपर 4 के मैच होंगे. जिसमें पहले दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमों के बीच मुकाबले होंगे. उसके बाद ग्रुप ए और ग्रुप बी के बीच मैच होंगे. इसका पहला मुकाबला 20 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 26 तारीख को होगा. 22 सितंबर को कोई मैच नहीं होगा.
| तारीख | मुकाबला |
|---|---|
| 20 सितंबर | बी1 बनाम बी2 |
| 21 सितंबर | ए1 बनाम ए2 |
| 23 सितंबर | ए2 बनाम बी1 |
| 24 सितंबर | ए1 बनाम बी2 |
| 25 सितंबर | ए2 बनाम बी2 |
| 26 सितंबर | ए1 बनाम बी1 |
Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 फाइनल कब होगा
एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. जहां सुपर 4 की टॉप 2 टीमें खेलेंगी. फाइनल मुकाबला रात 8 बजे खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: इंडिया नहीं विदेशी टीम के लिए खेलेंगे ये 15 इंडियंस, एक तो टीम का कप्तान ही बन बैठा

