10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: इंडिया नहीं विदेशी टीम के लिए खेलेंगे ये 15 इंडियंस, एक तो टीम का कप्तान ही बन बैठा

Asia Cup 2025 Players of Indian origin: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान इस ट्रॉफी के लिए किया गया है, लेकिन भारतीय मूल के15 खिलाड़ी और हैं, जो दूसरी टीमों से हिस्सा लेंगे.

Asia Cup 2025 Players of Indian origin: एशिया कप 2025 का 17वां संस्करण शुरू होने में अब सिर्फ चार दिन शेष हैं. एशिया का यह सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ सभी टीमों के लिए अपनी ताकत दिखाने का मौका है. भारत का लक्ष्य है कि वह प्रतिष्ठित ट्रॉफी को नौवीं बार अपने नाम करे. लेकिन इस टूर्नामेंट का एक दिलचस्प पहलू यह है कि सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं, बल्कि ओमान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग जैसी टीमों में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनकी जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं. भले ही आज वे अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हों, लेकिन उनकी क्रिकेटीय पहचान भारतीय मिट्टी से ही जुड़ी है.

ओमान की टीम और भारतीय मूल के खिलाड़ी

ओमान क्रिकेट टीम में इस बार छह भारतीय मूल के खिलाड़ी खेलेंगे. ओमान के कप्तान ही भारतीय मूल के 36 साल के जतिंदर सिंह हैं.

जतिंदर सिंह (कप्तान): लुधियाना, पंजाब से ताल्लुक. लंबे समय से टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं.
विनायक शुक्ला: विकेटकीपर बल्लेबाज.
करण सोनावले: भरोसेमंद बल्लेबाज.
आर्यन बिष्ट: हरफनमौला खिलाड़ी.
समय श्रीवास्तव और आशीष ओडेडेरा: युवा चेहरे, टीम में नई ऊर्जा.

ओमान की टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिकरिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव.

यूएई की टीम और भारतीय मूल के सितारे

यूएई की टीम में भी भारतीय मूल के खिलाड़ियों की अच्छी खासी मौजूदगी है. यहां भी ओमान की तरह 6 इंडियन ओरिजिन के खिलाड़ी हैं.

अलीशान शराफू: केरल से संबंध, यूएई क्रिकेट के उभरते सितारे.
आर्यंश शर्मा, ध्रुव पाराशर, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा और सिमरनजीत सिंह: टीम के भरोसेमंद चेहरे.

यूएई की टीम: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यंश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, ईथन डी’सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवदुल्लाह, मोहम्मद जोहेब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान.

हांगकांग की टीम और भारतीय मूल के खिलाड़ी

हांगकांग की टीम में भी भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने अपनी मजबूत पहचान बनाई है. यहां 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका संबंध भारत से है. इनमें से एक खिलाड़ी तो रणजी ट्रॉफी में भी खेल चुका है.

अंशुमन रथ: ओडिशा से रणजी ट्रॉफी खेल चुके, 27 वर्ष की उम्र में हांगकांग क्रिकेट का चेहरा बने हैं.
आयुष आशीष शुक्ला: गेंदबाज के रूप में चर्चित.
किंचित शाह: टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज.

हांगकांग की टीम: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजकत खान मोहम्मद, नस्रुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चालू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद जाज खान, अतीक-उल-रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान और एहसान खान.

एशिया कप 2025 सिर्फ एशियाई टीमों का क्रिकेटीय संग्राम ही नहीं होगा, बल्कि यह भारतीय प्रतिभा की वैश्विक मौजूदगी को भी दर्शाएगा. चाहे खिलाड़ी ओमान, यूएई या हॉन्ग कॉन्ग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरें, लेकिन उनकी खेल शैली में भारतीय क्रिकेट की छाप साफ नजर आएगी. 9 सितंबर से शुरू हो रहा यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसका पहला मैच अफगानिस्तान बनाम हांगकांग होगा.

ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद सुपर 4 मैच खेले जाएंगे, जिनमें दो पूल की टॉप 4 टीमों के बीच संग्राम होगा. इनमें से जो दो टीमें पर रहेंगी, उनके बीच 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

नो ते वायस लियो…, फफक-फफक कर रोया पूरा अर्जेंटीना, रिटायरमेंट नहीं फिर क्यों मेसी आंसू छलक पड़े, वायरल हुआ वीडियो

लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टेंबा बावुमा की टीम ने 27 साल बाद पहली बार किया ये कारनामा

गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे रोहित शर्मा, तो पीछे से लगने लगे नारे, तूफान की तरह वायरल हुआ वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel