19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cricket: ऐसा अजूबा पहले नहीं हुआ! 10 के दसों खिलाड़ी हुए रिटायर्ड आउट, जानें क्या है कारण

Cricket: आईसीसी महिला टी20 एशिया क्वालिफायर में यूएई की सभी दस बल्लेबाज कतर के खिलाफ जानबूझकर रिटायर्ड आउट हो गईं. ऐसा विश्व क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ था, लेकिन जीत के लिए खिलाड़ियों ने यह गजब की रणनीति अपनाई.

Cricket: आपने अक्सर सुना होगा कि एक ओवर में हैट्रिक आ गई, या फिर मलिंगा की तरह एक ओवर में 4 विकेट ले लिए हों. क्रिकेट इतिहास की शायद सबसे गजब घटना अब घटी है. एक असाधारण रणनीति के तहत एक टीम की सभी खिलाड़ी क्रीज पर आए, लेकिन केवल आउट होने के लिए. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप एशिया रीजन क्वालिफायर के 6वें मैच में कतर महिला टीम के खिलाफ (UAE vs QTR) मुकाबले के दौरान यूएई महिला टीम की सभी दस बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो गईं.

बैंकॉक में खेले गए इस मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में बिना किसी विकेट के 192 रन बना लिए थे. ईशा ओझा ने यूएई की ओर से शतक लगाते हुए 113 रन बनाए, जबकि उनका साथ दे रहीं तीर्था सतीश ने 74 रन बनाए. हालांकि, बारिश की आशंका को देखते हुए उन्होंने पारी को जल्दी समाप्त करने का फैसला किया ताकि उन्हें पूरे दो अंक मिल सकें. चूंकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं होती, यूएई ने बेहद अनोखी रणनीति अपनाते हुए सभी दस खिलाड़ियों को रिटायर्ड आउट कर दिया. पारी में आठ “डायमंड डक” (बिना कोई गेंद खेले आउट होना) दर्ज हुए. (All 10 Batters Retired Out)

कतर सिर्फ 29 रन पर ऑलआउट

यह रणनीति मास्टरस्ट्रोक साबित हुई, क्योंकि इसके बाद यूएई ने कतर को सिर्फ 29 रन पर ऑलआउट कर दिया और 163 रन से मैच जीत लिया. इस मुकाबले को जीतकर यूएई ने दो अंक हासिल किए. यूएई की ओर से मिशेल बोथा ने 3 विकेट लिए, जबकि केटी थॉम्पसन ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा अन्य चार गेंदबाजों ने भी 1-1 विकेट लिए. इस जीत के साथ यूएई ने एशिया रीजन क्वालिफायर के ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया और अगले चरण (सुपर 3) में जगह बना ली, जिससे वे टी20 विश्व कप के लिए और करीब पहुंच गए.

टी20 वर्ल्ड कप एशिया रीजन क्वालिफायर फॉर्मेट

इसमें नौ टीमें शामिल हैं, जिन्हें तीन ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से टॉप टीम सुपर 3 स्टेज में जाएंगी, जहां तीनों टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी. शीर्ष दो टीमें ग्लोबल क्वालिफायर के लिए क्वालीफाई करेंगी.

फाइनल में भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका, विश्वकप पर रहेंगी नजरें, कैसी है दोनों टीमों की तैयारी?

इन चार शहरों में रीशेड्यूल हो सकता है IPL 2025, BCCI इस योजना पर कर रहा काम

टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान कौन? अनिल कुंबले की च्वाइस; गिल या पंत नहीं बल्कि यह खिलाड़ी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel