नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने यहां इंडियन एयर फोर्स आडिटोरियम में भारतीय सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों के लिए अपने जीवन पर बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ की विशेष स्क्रीनिंग की. कल हुई विशेष स्क्रीनिंग में मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर के साथ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के अलावा भारतीय वायुसेना, नौसेना और थल सेना कर्मी और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे.
इस दौरान तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी मौजूद थी. फिल्म का लोगों ने खडे होकर अभिवादन किया और ‘सचिन, सचिन’ के नारे भी लगाए. इस मौके पर एयर चीफ मार्शल धनोआ ने तेंदुलकर को प्रतीक चिन्ह देककर सम्मानित किया. तेंदुलकर इस दौरान सैन्यकर्मियों के परिवार वालों से भी मिले.

