कानपुर : विश्वकप 2015 के लिये भारत के 30 संभावित खिलाडियों में चुने गये चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को उम्मीद है कि अंतिम 15 खिलाडियों में चुन लिये जाएंगे. कुलदीप ने कहा कि इसके लिए वह रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.
रणजी मैचों की तैयारी के लिये ग्रीन पार्क स्टेडियम पर अभ्यास कर रहे कुलदीप ने कहा, मैं पहले ही रणजी ट्रॉफी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये काफी मेहनत कर रहा था लेकिन विश्व कप के संभावित खिलाडियों में नाम आने के बाद मैं अपनी मेहनत दोगुनी कर दूंगा ताकि मैं रणजी ट्रॉफी मैचों में शानदार प्रदर्शन कर सकूं और विश्वकप के लिये चुनी जाने वाली अंतिम टीम में अपना स्थान बना सकूं.

