नयी दिल्ली : इंग्लैंड से सीरीज में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की चौतरफा हमला जारी है. कोई इस हार के लिए पूरी टीम को दोष ठहरा रहा है तो कोई कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर. पूर्व क्रिकेटरों ने तो धौनी को कप्तानी छोड़ देने की सलाह दे दी है.
The New Indian cricket flag…. pic.twitter.com/ivbC5XdtTi
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 17, 2014
Indian cricket fans just accept it's banter…. Your team haven't performed.. #Fact
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 17, 2014
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो हद कर दी. वॉन ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाते हुए अपने ट्विटर अकाउंट में सफेद झंडा पोस्ट किया है. वॉन ने सफेद झंड़ा पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि इंडियन क्रिकेट फेंस इस नये बैनर को एक्सेप्ट करें. आपके टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.