नयी दिल्ली : भारत अगले साल 10 से 24 मार्च तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के पहले विश्व कप में भाग लेगा.
भारत को पांच मार्च को इंग्लैंड से पहला मैच खेलना है. वेस्टइंडीज, नामीबिया और जिम्बाब्वे भी इसमें भाग लेंगे. भारत को पूल बी में पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका , नामीबिया और वेल्स के साथ रखा गया है.
पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड ओर श्रीलंका है. भारतीय टीम की अगुवाई खेल और ब्रांड विशेषज्ञ शैलेंद्र सिंह करेंगे. भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम को शुभकामना देते हुए कहा, यह शानदार पल है. मैं उन्हें और पूरी टीम को शुभकामना देता हूं. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल सिडनी में पहला फिफ्टीज विश्व कप जीता था.