14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान खान के झांसे में आये पाक क्रिकेटर, 6 सितंबर को LOC का दौरा करेंगे अफरीदी

नयी दिल्‍ली : कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने से पाकिस्‍तान में बौखलाहट है. प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके मंत्री लगातार भारत को धमकी दे रहे हैं. इमरान खान अमेरिका के साथ-साथ संयुक्‍त राष्‍ट्र में भी कश्‍मीर मामले पर हस्‍तक्षेप करने की मांग की, लेकिन हर जगह से उन्‍हें निराशा हाथ लगी. पाकिस्‍तानी राजनेता के बाद […]

नयी दिल्‍ली : कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने से पाकिस्‍तान में बौखलाहट है. प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके मंत्री लगातार भारत को धमकी दे रहे हैं. इमरान खान अमेरिका के साथ-साथ संयुक्‍त राष्‍ट्र में भी कश्‍मीर मामले पर हस्‍तक्षेप करने की मांग की, लेकिन हर जगह से उन्‍हें निराशा हाथ लगी.

पाकिस्‍तानी राजनेता के बाद अब इस मामले में पूर्व क्रिकेटर भी उतर गये हैं. पाकिस्‍तान के पूर्व धमाकेदार बल्‍लेबाज शाहिद अफरीदी और जावेद मियांदाद कश्‍मीर मामले में एक फिर कूद गये हैं. अफरीदी ने पाकिस्‍तानी आवाम से गुजारिश की है कि वो भी कश्‍मीर आवर में भाग लें.

अफरीदी और मियांदाद ने ट्वीट कर कश्‍मीर पर प्रोपेगेंडा में हिस्‍सा लिया है. यहां तक की अफरीदी LOC का भी दौरा करेंगे. अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘चलिए कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री की अपील पर कदम उठाते हैं. मैं शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ‘मजार-ए-कायद’ जाउंगा. मेरे साथ आकर आप भी हमारे कश्मीरी भाई-बहनों के प्रति एकजुटता दिखाएं. 6 सितंबर को मैं किसी एक शहीद के घर जाउंगा. जल्द ही मैं नियंत्रण रेखा पर भी जाउंगा.’

वहीं जावेद मियांदाद ने भी ट्वीट किया और लिखा, वह उन लोगों के साथ हैं, जो एलओसी को दौरा करने वाले हैं. मियांदाद ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो बोले रहे हैं कि हम वहां जाएंगे और शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. उन्‍होंने अपने वीडियो मैसेज में कहा, हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्‍तान अपने हर मसले को शांति के साथ निपटाएं.

गौरतलब हो कि मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने कहा है कि शुक्रवार दोपहर पाकिस्‍तान में ‘कश्‍मीर आवर’ मनाया जाएगा. इस दौरान वहां के राष्‍ट्रगान गाया जाएगा.

अफरीदी ने कश्‍मीर को लेकर पहली बार ट्वीट नहीं किया है, बल्कि इससे पहले भी कई बार उन्‍होंने कश्‍मीर को लेकर रोना रोया है. हालांकि उन्‍हें हर बार भारतीयों की ओर से सोशल मीडिया पर माकूल जवाब मिला है. कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाये जाने के बाद भी अफरीदी ने ट्वीट किया था. अफरीदी ने कहा था कश्‍मीरियों को संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍ताव के आधार पर उनके अधिकार दिये जाने चाहिए. आजादी का अधिकार हम सब का है. संयुक्‍त राष्‍ट्र का निमार्ण क्‍यों कराया गया है और यह क्यों सो रहा है.

अफरीदी ने आगे लिखा, कश्‍मीर में जो मानवता विरोधी कार्रवाई हो रही है, अपराध हो रहे हैं, उसपर ध्‍यान दिया जाना चाहिए. अफरीदी ने आगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को इस मामले में हस्‍तक्षेप करने की अपील करते हुए लिखा, डोनाल्‍ड ट्रंप को इस मामले में मध्‍यस्‍थ की भूमिका निभानी चाहिए.

https://twitter.com/ItsJavedMiandad/status/1165697909028982790?ref_src=twsrc%5Etfw

हालांकि अफरीदी के बाउंसर का शानदार जवाब टीम इंडिया के पूर्व खब्‍बू बल्‍लेबाज गौतम गंभीर ने दिया था. गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया और लिखा, दोस्‍तों शाहिद अफरीदी बिल्‍कुल सही हैं. वहां पर अनुत्तेजित आक्रामकता है, वहां मानवता के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. वह यह मामला सामने लाये, इसलिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए.

गंभीर ने आगे लिखा, बस वह एक बात लिखना भूल गये वह यह है कि यह सब पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में हो रहे हैं. गौतम ने आगे लिखा, चिंता मत कीजिए, हम इसका भी हल निकालेंगे बेटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें