10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rishi Panchami Vrat Katha: ऋषि पंचमी व्रत रखने के साथ पढ़ें ये कथा, जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति

Rishi Panchami Vrat Katha: भाद्रपद शुक्ल पंचमी को मनाया जाने वाला ऋषि पंचमी व्रत सप्त ऋषियों को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और कथा का श्रवण करने से जीवन में सुख-शांति और पापों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं ऋषि पंचमी व्रत कथा.

Rishi Panchami Vrat Katha: हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि पर ऋषि पंचमी व्रत का पालन किया जाता है. इस वर्ष यह व्रत 28 अगस्त को पड़ रहा है. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 से दोपहर 1:39 बजे तक रहेगा. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है और सप्तऋषियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कहा जाता है कि व्रत कथा के श्रवण के बिना यह व्रत अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं ऋषि पंचमी की व्रत कथा.

ऋषि पंचमी की कथा (Rishi Panchami 2025 Vrat Katha)

पौराणिक मान्यता के अनुसार एक नगरी में एक किसान अपनी पत्नी के साथ रहता था. एक बार उसकी पत्नी रजस्वला अवस्था में होने पर भी घरेलू कार्यों में लगी रही. इस कारण उसे ऋतु-दोष लग गया. पति उसके संपर्क में आया तो वह भी इस दोष से ग्रसित हो गया. परिणामस्वरूप अगले जन्म में पत्नी ने कुतिया और पति ने बैल का जन्म लिया.

 ऋषि पंचमी आज, यहां से जानिए शुभ मुहूर्त, जरूर करें ये उपाय, मिलेगा अनंत पुण्य

पुत्र को बचाने का प्रयास

दोनों ही पिछले जन्म की घटनाओं को स्मरण रखते थे और अपने पुत्र सुचित्र के घर पर रहते थे. एक दिन सुचित्र के घर अतिथि के रूप में ब्राह्मण आए. सुचित्र की पत्नी ने भोजन तैयार किया, तभी वहां एक सांप आकर भोजन में विष डाल गया. यह दृश्य कुतिया ने देख लिया और अपने पुत्र-बहू को अनिष्ट से बचाने के लिए उसने तुरंत भोजन में अपना मुख डाल दिया.

बहू का क्रोध

कुतिया की यह हरकत देखकर बहू को गुस्सा आ गया और उसने उसे घर से बाहर निकाल दिया. रात को जब कुतिया अपने पति, अर्थात बैल, को यह बात बता रही थी, तब उनके पुत्र सुचित्र ने भी सब सुन लिया. अपने माता-पिता के दोष निवारण हेतु उसने एक ऋषि से उपाय पूछा.

ऋषि का उपाय

ऋषि ने सुचित्र से कहा कि माता-पिता को इस दोष से मुक्ति दिलाने के लिए उसे और उसकी पत्नी को ऋषि पंचमी का व्रत करना चाहिए. सुचित्र ने ऋषि के बताए अनुसार व्रत किया और इसके प्रभाव से उसके माता-पिता को पशु योनि से मुक्ति मिल गई.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel