Chandra Grahan 2025 Live Streaming: भारत में 7-8 सितंबर 2025 को साल का आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. पूर्णिमा की रात का यह ग्रहण वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भारत के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों में यह नजारा देखा जा सकेगा.
कब से कब तक रहेगा चंद्रग्रहण
भारतीय समय अनुसार ग्रहण 7 सितंबर रात 9:57 बजे शुरू होगा और 8 सितंबर सुबह 1:27 बजे समाप्त होगा. ग्रहण का सबसे आकर्षक भाग रात 11:00 बजे से 12:23 बजे तक रहेगा, जब पूरा चंद्रमा पृथ्वी की छाया में डूबा दिखाई देगा. पूरे ग्रहण की अवधि लगभग 3 घंटे 30 मिनट रहेगी.
चंद्रग्रहण और ज्योतिषीय प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लग रहा है. राहु चंद्रमा के निकट युति में रहेगा, जबकि सूर्य-केतु कन्या राशि में स्थित होंगे. शास्त्रों के अनुसार यह स्थिति अशुभ मानी जाती है और प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, तूफान, भारी बारिश आदि के संकेत दे सकती है.
अगर आसमान साफ न हो
यदि आपके शहर में आसमान साफ न हो या आप ग्रहण देख न पाएं, तो आप इसे ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं:
- YouTube: Virtual Telescope Project चैनल पर लाइव स्ट्रीम
- TimeandDate.com: शहरवार टाइमिंग और लाइव कवरेज
- Space.com और NASA के आधिकारिक चैनल
- लोकल ऑब्जर्वेटरी: अपने एरिया में जाकर भी ग्रहण का अवलोकन
ये भी पढ़े: Chandra Grahan 2025: कल लगने वाला है साल का दूसरा चंद्रग्रहण, इन शहरों में आएगा नजर
चंद्रग्रहण का वैज्ञानिक दृष्टिकोण
वैज्ञानिकों के अनुसार, चंद्रग्रहण तब होता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और उसकी छाया चंद्रमा पर पड़ती है. पूरी छाया में चंद्रमा लाल रंग का दिखाई देता है, जिसे ब्लड मून कहा जाता है. जबकि धार्मिक मान्यताएं इसे शुभ या अशुभ मानती हैं, विज्ञान इसे केवल प्राकृतिक घटना मानता है.
ये भी पढ़े: साल के दूसरे चंद्र ग्रहण का भारत पर पड़ेगा असर, जानें 12 राशियों पर प्रभाव और उपाय
ये भी पढ़े: कल लगने वाला है साल का दूसरा चंद्रग्रहण, इन शहरों में आएगा नजर

