15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस : हस्त नक्षत्र में खरीदारी करना बेहद शुभकारी, जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त

-इस बार धनतेरस पर बन रहा है अमृत और राजयोग, पांच नवंबर को होगा धनतेरस कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का पर्व पूरी श्रद्धा व विश्वास से मनाया जाता है. इस बार धनतेरस का त्योहार पांच नवंबर दिन सोमवार को मनाया जायेगा. पंडित राकेश झा ने बताया कि इस बार धनतेरस […]

-इस बार धनतेरस पर बन रहा है अमृत और राजयोग, पांच नवंबर को होगा धनतेरस

कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का पर्व पूरी श्रद्धा व विश्वास से मनाया जाता है. इस बार धनतेरस का त्योहार पांच नवंबर दिन सोमवार को मनाया जायेगा. पंडित राकेश झा ने बताया कि इस बार धनतेरस पर अमृत और राजयोग और हस्त नक्षत्र का योग होने से धनतेरस पर खरीदारी करना शुभकारी होगा.

देव धनवन्तरी के अलावा इस दिन, देवी लक्ष्मी जी और धन के देवता कुबेर के पूजन की परंपरा है. इस दिन कुबेर के अलावा यमदेव को भी दीपदान किया जाता है. धनतेरस पूजा मुहूर्त सूर्यास्त के बाद दो घण्टे 24 मिनट की अवधि को प्रदोषकाल के नाम से जाना जाता है. प्रदोषकाल में दीपदान व लक्ष्मी पूजन व धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ रहेगा. वहीं, चौघाडिया मुहूर्त शाम 4: 30 बजे से लेकर शाम छह बजे तक खरीदारी के शुभ है.

जलाया जाता है यम का दीया
धनतेरस की पूजा शुभ मुहुर्त में करनी चाहिए. सबसे पहले तेरह दीपक जला कर तिजोरी में कुबेर का पूजन करना चाहिए. देव कुबेर का ध्यान करते हुए पूजा करना चाहिए. साथ ही कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर यमदेव की पूजा की जाती है.

ग्राहक अपनी राशि के अनुसार करें खरीदारी
मेष राशि : इस राशि के जातक धन तेरस पर तांबे की वस्तु या चांदी के बर्तन या इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी के साथ -साथ भूमि, भवन में भी निवेश लाभदायक होगा.

वृष राशि : चांदी या तांबे के बर्तन,चांदी की कोई वस्तु पात्र व मूर्ति व थोड़े से चावल की खरीदारी करना शुभ होगा.माता लक्ष्मी को दो कमल गट्टे व खोये का मिठाई चढ़ायें.

मिथुन राशि: कांसे की गणेश जी की मूर्ति व हंस का जोड़ा खरीदना शुभ होगा. इसके अलावा स्वर्ण आभूषण, स्टील के बर्तन, हरे रंग के घरलू सामान या पर्दा भी खरीद सकेंगे.

कर्क राशि: चांदी व सोने के आभूषण, बर्तन, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान, तांबे के बर्तन या फिर स्फटिक या चांदी का श्री यंत्र खरीदें .यह अत्यंत शुभफलदायी रहेगा.

सिंह राशि :इस राशि वाले जातकों को स्वर्ण आभूषण, तांबे के बर्तन की खरीदारी शुभ होगा. इससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी.

कन्या राशि: गणेश की मूर्ति, सोना या चांदी के आभूषण, कलश कांसे व हाथीदांत से बनी हुई वस्तु खरीदना शुभकारी रहेगा.

तुला राशि: इस राशि वालों के लिए चांदी का श्री यंत्र, आभूषण, कपड़े व सौंदर्य सामान या सजावटी सामान की खरीदारी करना शुभ होगा.

वृश्चिक राशि : इस राशि के जातकों के लिए तांबा, पंचधातु का पात्र या इनसे बना श्री यंत्र और स्वास्तिक खरीदाना शुभ होगा. उसके साथ थोड सा गेंहू और गुड़ घर लाना भी शुभ होगा.

धनु राशि: स्वर्ण आभूषण, तांबे के बर्तन, थोड़ी सी केसर या हल्दी खरीदना शुभ है. भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की सोने की मूर्ति खरीदें या अपनी पसंद के आभूषण भी ले सकते हैं.

मकर राशि: इस राशि वाले जातक सर्वप्रथम घर की सजावट हेतु कोई भी सामान अवश्य खरीदें, फिर अपनी रुचि अनुसार वस्त्र ,वाहन, चांदी के बर्तन या आभूषण में निवेश करें तो लाभ मिलेगा.

कुंभ राशि: लोहे की वस्तु, विद्युत उपकरण, सौन्दर्य के सामान, स्वर्ण, ताम्र पात्र व भवन, भूमि, वाहन, स्वर्ण आदि में निवेश करना शुभलाभकारी होगा.

मीन राशि: सोने का आभूषण, चांदी के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण घर के सौंदर्य में वृद्धि करने वाली वस्तुओं की खरीदारी करें.

इस दिन लक्ष्मी पूजा एवं खरीदारी का शुभ मुहूर्त

लक्ष्मी पूजन मुहूर्त्त: प्रदोष काल एवं वृष लग्न संध्या 05:35 बजे से रात्रि 07:30 बजे तक

खरीदारी करने का मुहूर्त

स्थिर लग्न में प्रातः 07:07 बजे से 09:15 बजे तक

अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 11 :11 बजे से 11 :55 बजे तक

गुली मुहूर्त : दोपहर 12:56 बजे से 02:30 बजे तक

वृष लग्न: शाम 05:35 से 07:30 बजे तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें