9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साप्ताहिक राशिफल मेष-मीन (16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2023): कैसा बीतेगा नया सप्ताह ? जानें सभी 12 राशियों का हाल

राशिफल 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष साप्ताहिक राशिफल: बिजनेस में डील्स में सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. फैमिली लाइफ में कुछ समस्या का सामना करना पड़ेगा. इस सप्ताह आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी. युवा बेरोजगारों को कैरियर को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. ऊर्जा, उत्साह के साथ लबरेज रहेंगे.

शुभ दिन-रविवार,बृहस्पतिवार

शुभ रंग-पिंक,नारंगी

शुभ तारीख-16,20

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृष साप्ताहिक राशिफल

वृष साप्ताहिक राशिफल: इस समय आपको नई दिशा प्राप्त होगी.इंटरव्यू,साक्षातकार व नौकरी को लेकर आपने प्रयास किया है,उसका शुभफल आपके पक्ष में आएगा. पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए समय अच्छा नहीं है.आप अपने इगो को त्याग कर संबंधों में सुधार ला सकते हैं. प्रॉपर्टी रिलेटेड किसी मेटर को लेकर इस समय आप अपने परिजनों के साथ मधुर संबंध बनाएंगे.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग-हरा,नीला

शुभ तारीख-19, 22

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मिथुन साप्ताहिक राशिफल: बिजनेस का लक्ष्य पूरा करने में सक्षम होंगे. कैरियर और सर्विस को लेकर नए लक्ष्य तय करेंगे व उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रयासरत भी रहेंगे. पर्सनल लाइफ के लिए टाइम अच्छा नहीं है.रोमांस व लव लाइफ में कटुता का भाव रहेगा. किसी परिजन का स्वास्थ्य चितां का विषय हो सकता है.परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से खुशी का वातावरण बनेगा.

शुभ दिन-सोमवार, शनिवार

शुभ रंग-सफेद, मैरून

शुभ तारीख-17,22

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क साप्ताहिक राशिफल

कर्क साप्ताहिक राशिफल: शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. टाइम अच्छा है.बिजनेस में उन्नति होगी.आकस्मिक धन लाभ होने की प्रबल संभावना. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नवविवाहित हैं तो यह सप्ताह आपके लिए मौज-मस्ती भरा बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रांरभ हो सकते हैं.

शुभ दिन- मंगलवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग-लाल, पीला

शुभ तारीख-18, 20

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह साप्ताहिक राशिफल

सिंह साप्ताहिक राशिफल: घर-परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा. स्वजन-कुटुम्बों का सहयोग से कार्य होगा.सोसाइटी में रिस्पेक्ट मिलेगा. उच्च शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सक्सेस मिलेगी. संचार व मीडिया के क्षेत्र से जुड़े युवायों का समय विशेष प्रोगेसिव रहेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रवल संभावना है.

शुभ दिन-रविवार, शुक्रवार

शुभ रंग- सिन्दुरी, दुधिया

शुभ तारीख-16, 21

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या साप्ताहिक राशिफल

कन्या साप्ताहिक राशिफल: कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. सर्विस में आपकी कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करेंगे. बॉस का सहयोग मिलेगा. आय के नये स्रोत प्राप्त होगें. आपसी संबंध में गलतफहमियां दूर होंगी. पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा. गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार

शुभ रंग-आसमानी,काला

शुभ तारीख-19,22

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला साप्ताहिक राशिफल

तुला साप्ताहिक राशिफल: कैरियर के लिए समय मिश्रित फलदायक है.फाइनेंशियल लाभ के प्रयासों में सफलता मिलेगी.तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं को इस सप्ताह उपलब्धिदायक रहेगा. आपसी संबंधों में शक-सन्देह के कारण जो तनाव चल रहा था उसमें सुधार होगा. पारिवारिक स्तर पर कुछ समस्याओं का सामना होगा.आपके अपने लोग ही आपसे विश्वासघात करेंगे.

शुभ दिन-सोमवार,शुक्रवार

शुभ रंग-आसमानी,मैरून

शुभ तारीख-17,21

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: इस वीक जबर्दस्त उपलब्धियां हासिल करेंगे. जॉब में बॉस का सहयोग मिलेगा. बिजनेस ट्रिप लाभकारी सिद्ध होगी. लव लाइफ में सक्सेस मिलेगी.आपसी सम्पर्क में मधुरता होगी. आपके परिवार को आपसे बहुत उम्मीद है, उन्हे पूरा करने में आप समर्थ होंगे.

शुभ दिन-रविवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग-गुलाबी, हल्का पीला

शुभ तारीख-16,20

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु साप्ताहिक राशिफल: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुड न्यूज मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना. अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बितायेंगे.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. परिवार में स्वजन-कुटुम्बों के सहयोग से मांगलिक कार्य का सम्पादन होगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृद्धि होगी.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार

शुभ रंग-सफेद,नीला

शुभ तारीख-17,22

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर साप्ताहिक राशिफल: नौकरी में प्रोमोशन मिल सकता है. बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा. प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा. संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होगा.

शुभ दिन-रविवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग-पिंक,हल्का पीला

शुभ तारीख-16,20

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ साप्ताहिक राशिफल

कुंभ साप्ताहिक राशिफल: बॉस आपके काम से प्रसन्न होंगे.बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी.नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. प्रेमसंबंधों में सफलता मिलेगी.आपसी सम्पर्क में गलतफहमियां दूर होंगी. बनते कार्य में विघ्न व बाधाएं होंगी. मांगलिक कार्य में धनव्यय होगा. किसी परिजन का स्वास्थ्य चिंता विषय बन सकता है. आर्थिक परेशानी होगी.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार

शुभ रंग-हरा,काला

शुभ तारीख-19,22

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन साप्ताहिक राशिफल

मीन साप्ताहिक राशिफल: अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.व्यवसाय में साझेदारी तथा जोखिम भरे सौदे न करें. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.वैवाहिक जीवन में अभिनव सुख की प्राप्ति होगी. बकाये रकम की प्राप्ति होगी.स्वजन-कुटवम्बों आवागमन होगा.नये वस्त्र-आभूषण की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन-सोमवार,गुरुवार

शुभ रंग-सफेद,पीला

शुभ तारीख-17,20

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel