कर्क राशि
करियर
इस सप्ताह में आपको कैरियर में नई जॉब का प्रस्ताव व सुनहरा अवसर मिलने की संभावना. तकनीक, इंजीनियरिंग, मैकेनिज्म में जुड़े युवाओं के लिए टाइम अच्छा है. बिजनेस में उन्नति होगी. आकस्मिक धन लाभ होने की प्रबल संभावना. आर्थिकस्थिति मजबूत होगा. युवाओं के क्रीएटीव प्रतिभा व योग्यता खुलकर सामने आयेगा. सरकारी नौकरी करनेवालों के स्थानातंरण-पदोन्नति होने की संभावना.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. आप अपने लव पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. नवविवाहित हैं यह सप्ताह आपके लिए मौज-मस्ती भरा बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रांरभ हो सकता है. अविवाहित युवाओं के विवाह होने की संभावना.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ सुखद रहेगा. खुशी के समाचारों की प्राप्ति होगी. रिश्तेदारों के सहयोग से जमीन-जायदाद संबंधी कार्य सफल होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. सपरिवार किसी विवाह समारोह में भाग लेगें.
शुभ दिन- मंगलवार, बृहस्पतिवार
शुभ रंग- लाल, पीला
शुभ तारीख-18, 20
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची