मेष राशि- प्रतियोगिता या इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार की तलाश में है तो शीघ्र ही गुड न्यूज मिल सकती है. मान-सम्मान-यश,प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप किसी सामाजिक समारोह व मांगलिक आयोजन में व्यस्त रह सकते हैं.
वृष राशि- विजनेस में नयी डील्स आपकी लापरवाही की वजह से हाथ से निकल सकती है. जिससे आपको नुकसान हो सकता है. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग पारम्भ हो सकता है. अविवाहितों को विवाह होने की संभावना.
मिथुन राशि- धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी.युवा वर्ग को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें. नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने के लिए इस सप्ताह समय अच्छा नहीं है.अविवाहित हैं तो विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा. इष्ट-मित्रों-स्वजन से सुख-सहयोग की प्राप्ति होगी.
कर्क राशि- इस सप्ताह में आपको कैरियर में नई जॉब का प्रस्ताव व सुनहरा अवसर मिलने की संभावना. सरकारी नौकरी करनेवालों के स्थानातंरण-पदोन्नति होने की संभावना. अविवाहित युवाओं के विवाह होने की संभावना.
सिंह राशि- संचार व मीडिया के क्षेत्र से जुड़े युवायों का समय विशेष प्रोगेसिव रहेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. इच्छित कार्य सफल होगा.महत्वकांक्षा पूरी होगी. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रवल संबावना.अविवाहितों का विवाह होने का संयोग बनेगा.
कन्या राशि- बॉस का सहयोग मिलेगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से आपको किसी पूराने समस्या का समाधान मिलेगा.बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी. नवविवाहितों के आपसी संबंध में सामजंस्य और प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.
तुला राशि- परिश्रम-प्रयत्न से कारोबार में उन्नति होगी. भविष्य व कैरियर को लेकर योजनाएं बनेगी. वैवाहिक सुख का आनंद लेगें. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होंगे. अविवाहितों का विवाह होने की संभावना.
वृश्चिक राशि- जॉब में बॉस का सहयोग मिलेगा.विजनेस ट्रिप लाभकारी सिद्ध होगी.इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट तथा प्रशासकीय क्षेत्र से जुड़े युवायों को सफलता मिलेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होगी. परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें.परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे.
धनु राशि- कोइ सुखद समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे. जिसमें सफलता अवश्य मिलेगी. अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
मकर राशि- नौकरी में प्रोमोशन मिल सकता है. स्टुडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा. प्रेमप्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो समय आपके साथ देगा.
कुंभ राशि- नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. आप अपने वाणी व क्रोध पर काबू रखें. कुछ लोगों के विदेश जाने का अवसर मिलेगा. नवविवाहितों के लिए समय अच्छा है. आपसी संबंध में मधुरता बड़ेगी. अविवाहितों को विवाह का संयोग बनेगा. मांगलिक कार्य में धनव्यय होगा.
मीन राशि- प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से रोजगार की संबंध में खुशखबरी मिल सकती. उच्च शिक्षा के विद्यार्थी परीक्षा-प्रतियोगिता में अच्छा पॉरफॉरमेंस देंगे. मनोकामनाएं पूरी होगी. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. वैवाहिक जीवन में अभिनव सुख की प्राप्ति होगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए