मेष राशि
करियर
युवा बेरोजगारों को करियर को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. ऊर्जा,उत्साह के साथ लबरेज रहेंगे. प्रतियोगिता या इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार की तलाश में है तो शीघ्र ही गुड न्यूज मिल सकती है. बिजनेस में डील्स में सफलता मिलेगी. रूका हुआ धन प्राप्त होगा.मनोकामनाएं पूरी होगी. मान-सम्मान-यश,प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़ियां है. यदि कोइ रोमांस चल रहा है तो मैरेज में परिणत होने की पूर्ण संभावना है. पहले से विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी और एक दूसरे को समझने में पहले से अधिक आसानी होगी.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में कुछ समस्या का सामना करना पड़ेगी. बुजुर्गों, रिश्तेदारों तथा माता पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है, रिलीजियर्स कार्य में रूचि बढ़ेगी. आप किसी सामाजिक समारोह व मांगलिक आयोजन में व्यस्त रह सकते हैं.
शुभ दिन- रविवार, बृहस्पतिवार
शुभ रंग- पिंक, नारंगी
शुभ तारीख-16, 20
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची