कुंभ राशि
करियर
इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में कुछ बदलाव होने वाला है. कर्मक्षेत्र में बॉस आपके काम से प्रसन्न होंगे. बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी. उच्चशिक्षा स्टुडेंट को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. आप अपने वाणी व क्रोध पर काबू रखें. कुछ लोगों के विदेश जाने का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ
प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.आपसी संपर्क में गलत फहमियां दूर होगी. कुछ लोगों का नया रोमांस प्रारंभ हो सकता है. नवविवाहितों के लिए समय अच्छा है. आपसी संबंध में मधुरता बड़ेगी. अविवाहितों को विवाह का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में कुछ उलझनों का सामना होगा. परिजनों के साथ कलह, वाद-विवाद, लडाइ-झगड़े में आप उलझ सकते हैं. दिमागी तनाव रहेगा.बनते कार्य में विघ्न व बाधाएं होगी. मांगलिक कार्य में धनव्यय होगा. किसी परिजनों का स्वास्थ्य चिंता विषय बन सकता है. आर्थिक परेशानी होगी.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग-हरा, काला
शुभ तारीख-19,22
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची