वृष- यह सप्ताह आपके लिए आशा अनुरूप होगी. आपकी कुछ योजनाएं फलीभूत होकर आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगी. कोई नई रणनीति अपनानी होगी. आपको आपकी योजनाओं के अनुसार आर्थिक तौर पर यह सप्ताह उन्नति देने वाला समय रहेगा. आपको अनेक विषयों में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा.
करियर बिजनेस
इस सप्ताह आपके हाथ में धन होगा. ऐसे में उस मुताबिक व्यावसायिक विस्तार, अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता के लिए रिसर्च, नए धंधे की शुरुआत कार्य कर सकेंगे. दूर स्थान के कार्यों या मल्टीनेशनल कंपनी संबंधी कार्यों में थोड़ा विलंब हो सकता है. सावधानी और सतर्कता आपके लिए सबसे बड़ा हथियार बनी रहेगी.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में मधुपरता बनी रहेगी लेकिन आप वाणी और व्यवहार पर अंकुश रखें. विवाहितों को अभी जीवनसाथी के साथ तालमेल बढ़ाना जरूरी है औऱ आपके बीच पारस्परिक विश्वास बना रहेगा. कार्यस्थल पर खास दोस्तों के साथ निकटती बढ़ सकती है.
हेल्थ
इस सप्ताह ज्यादा विचारों में खोए रहने के कारण आपको मानसिक व्यग्रता रहेगी. पहले दिन स्फूर्ति रहेगी. डायबिटिज, ब्लडप्रेशर हो तो शरीर में थोड़ी बेचैनी की संभावना है. हालांकि इस बेचैनी का कारण आप समझ नहीं सकेंगे. आकस्मिक चोट, तला औऱ तीखा भोजन से एसिडिटी जैसी समस्या हो सकती है.
लकी दिन, कलर, डेट
लकी डेट: 21, 24, 25
कलर: पीला, लाल, सफेद
लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी, उपाय
सावधानी: इस सप्ताह परिजनों के साथ वाद-विवाद की संभावना होने के कारण समाधानकारी नीति रखने की दृढ सलाह है.
उपाय: इस सप्ताह हनुमान जी की आराधना और बजरंग बाण का पाठ करें. शनिवार के दिन छाया दान करें.