कर्क- आपके लिए कई मामलों में साप्ताह अच्छा रहने वाला है. आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, जिससे आपकी समस्याओं में कमी आएगी. आपके खर्च अभी बने रहेंगे. आप बैंक लोन लेकर भी कुछ नया काम शुरू कर सकते हैं. किसी अनजान व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा ना करें.
करियर बिजनेस
इस सप्ताह खास कर भागीदारी के धंधे में या कार्यस्थल पर संयुक्त कार्यों में कोई भी परिवर्तन लाने के लिए सोच-समझकर आगे बढ़ें. दूसरे लोगों पर भरोसा करने की बजाय आत्मबल से आगे बढ़ना आपके लिए लाभदायी रहेगा. पारिवारिक धंधे में आप अच्छी तरह आगे बढ़ेंगे. शेयर बाजार या सट्टा गतिविधियों में जल्जबाजी में निर्णय न लें. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह प्रेम संबंधों में आप बातचीत के वक्त स्वभाव पर संयम रखें. यथासंभव ज्यादा कठोर शब्दों का उपयोग न करें अन्यथा आपके संबंधों में दूरी आ सकती है. आपको अभी संबंधों में स्थिति को अनुकूल बनाना पड़ेगा. वैवाहिक जीवन में शायद जीवनसाथी के अधिपत्य की भावना या अहं को सहन करने की भी तैयारी रखेंगे तो संबंधों में तनाव से बच सकेंगे.
हेल्थ
इस सप्ताह की शुरूआत अच्छी है, लेकिन मध्य में आंखों में तकलीफ, कान या दांत में दर्द, चक्कर आना, बेचैनी आदि के संकेत मिल रहे हैं. त्वचा में जलन या अन्य कोई समस्या हो तो ज्यादा ध्यान रखना होगा. गर्भवती महिलाओं को भी स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की सलाह है.
लकी डेट, कलर, दिन
लकी डेट: 22,23,27
कलर:पीला,लाल,सफेद
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी, उपाय
सावधानी: इस सप्ताह पैतृक संपत्ति से सम्बंधित किसी भी तरह की परेशानी आपको हो सकती है.
उपाय: इस सप्ताह शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुएं दान में दें.