वृश्चिक- इस सप्ताह शांतिपूर्वक हर काम को अंजाम देंगे, तो सारे काम समय पर ही बन जाएंगे. अपने काम में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. आपकी मेहनत जबरदस्त तरीके से आपके पक्ष में काम करेगी. आपको नए-नए लोगों से मिलकर उनके साथ जुड़कर काम करने से बड़े फायदे मिलेंगे.
करियर बिजनेस
इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर प्रतिद्वंद्वियों या शत्रुओं पर विजय होगी साथ ही आपकी बौद्धिक प्रतिभा अच्छी रहेगी. नए उद्यम की शुरूआत में थोड़ा विलंब होगा लेकिन आपमें नई शुरूआत करने की तत्परता ज्यादा रहेगी. भागीदारी के कार्यों में काफी सतर्क रहें. आप काम धंधे में प्रगति कर सकते हैं.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह प्रेम संबंधों की बात करें तो आपके दिल में किसी खास व्यक्ति के लिए प्रेम की उत्कंट भावना होगी, ऐसे में आपके संबंधों में घनिष्ठता रहेगी और नए संबंधों की शुरूआत करने पर भी आप ध्यान दे सकते हैं. जीवनसाथी पसंद करने के लिए उत्तम समय है.
हेल्थ
इस सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में आपके लिए कुल मिलाकर सामान्य समय है लेकिन खास कर जिन लोगों को कब्ज की समस्या है, उन्हें तकलीफ हो सकती है. आकस्मिक चोट से बचना होगा औऱ रक्त परिसंचरण संबंधी समस्याएं भी सिर उठा सकती हैं. आपके स्वास्थ्य बेहतर होने से आप अच्छी तरह समय बिता सकेंगे.
लकी डेट, दिन, कलर
लकी डेट: 22, 23, 27
कलर: पीला, लाल, सफेद
लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी, उपाय
सावधानी: इस सप्ताह इस पर विचार करें और कोई भी बड़ा निर्णय केवल जिद के कारण ना लें.
उपाय: इस सप्ताह भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें और शिवलिंग का अभिषेक करें.