सिंह: इस सप्ताह प्रत्येक कार्य सरलता से संपन्न होंगे. कार्यालय में ऊपरी अधिकारी को आपके कार्य से संतोष रहेगा और पदोन्नति के योग हैं. मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है. व्यवसाय में लाभ भी होगा. आय में वृद्धि होने की संभावना है. व्यापार के सम्बंध में कहीं दूर जाना पड़ सकता है.
कैरियर /बिजनेस: इस सप्ताह नौकरी करने वालों को शत्रुओं से सावधान रहना होगा. आप अपनी तर्क शक्ति से आगे बढ़ेंगे, पर आपकी राह में अड़चन डालने वाले लोगों की भी कमी नहीं रहेगी. सप्ताह के मध्य में आपको सबसे अधिक प्रगति का अनुभव होगा. उत्पादों, मशीनरी और वाहन की खरीद-फरोख्त में मंदी की संभावनाएं रहेंगी.
रिलेशनशिप: वैवाहिक जीवन में अभी भी तनाव व झगड़े रहेंगे. संबंधों में दंभ छाया रहेगा. आपके संबंधों में थोड़ी नीरसता आ सकती है. पारस्परिक संबंधों में टकराव या विवाद की संभावनाएं कम हो जाएंगी. नए संबंधों की शुरूआत में भी आपको विलंब का सामना करना पड़ेगा. आपका मन अनैतिक संबंधों की ओर न जाय इसका विशेष ख्याल रखें.
हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में आपको बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं. परंतु उत्तरार्ध के समय में अनिद्रा या मानसिक दुविधा के कारण शारीरिक चुस्ती और तनाव बढ़ सकता है. काम के भार के अनुपात में आराम और नियमित भोजन पर ध्यान देंगे तो ठीक रहेंगे.
लकी डेट: 08,09,10
कलर: पीला, लाल, सफेद
लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी: कठोर वाणी के कारण सदस्य आप के विरूद्ध हो सकते हैं. कुछ गुप्त शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं अतः सतर्क रहें.
उपाय: प्रतिदिन सुबह उठकर विश्वासपूर्वक यह विचार करें कि लक्ष्मी आने वाली हैं. इसके लिए घर को साफ-सुथरा करने और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद सुगंधित वातावरण तैयार रखें.