मिथुन राशि
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मेहनत अधिक करनी पड़नी पड़ सकती है. समय का सही मैनेजमेंट इस सप्ताह आपके लिए बहुत जरूरी है. किसे प्राथमिकता देना है, किसे नहीं, इस बात को अगर आप समझ जाते हैं तो पूरे सप्ताह आनंद के साथ बितायेंगे.शत्रु पक्ष हावी न हो इसलिए पूरी योजना के साथ कार्य करें.भौतिक वस्तु की खरीदारी लाभप्रद रहेगी.
करियर-बिजनेस: कार्यक्षेत्र में कई नयी संभावनाएं आपके समक्ष आ सकती हैं. जो संभावना आपके लिए हितकर हो, उसी का चयन करें. इस सप्ताह आप सकारात्मक विचारों और ऊर्जा से परिपूर्ण रहेंगे. व्यापार को नयी योजना और नयी दिशा से शुरू करने के बारे में विचार करेंगे.
रिलेशनशिप: संबंधों में किसी तरह की उदासीनता न आए इसके लिऐ कहीं बाहर जाने का मन बना सकते हैं. जीवनसाथी के साथ संबंध समझदारी भरे रहेंगे. दोनों एक-दूसरे का हर पल साथ देने की अपनी तरफ से भरपूर कोशिश करेंगे.
हेल्थ: काम का दबाव अधिक रहेगा. मानसिक तनाव अधिक लेंगे. बाहरी खानपान अधिक होने से पेट संबंधित तकलीफें बढेंगी. मुंह के छाले तकलीफ देंगे. बाएं कान में दर्द रहेगा. मौसमी बीमारियों से सावधान रहें. सीने में जकड़न महसूस करेंगे. ज्वलनशील सामानों से सावधान रहें. दुर्घटना हो सकती है.
लकी डेट:06,07,11
कलर: सफेद, नीला, हरा
लकी दिन: सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
सावधानी: कभी-कभी दिमाग लगाकर भी फैसला लेना फायदेमंद होता है. ऐसा जरूरी नहीं कि हर बात को दिल से ही सोचा जाये. आपके लिये इस सप्ताह हर फैसले पर एक बार पुन: विचार करना अति आवश्यक है.
उपाय: रोज सुबह या शाम के वक्त हनुमान जी के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीया मिट्टी के दीपक में जलाना चाहिए. आप मंदिर में दीया जलाने के बाद कुछ देर तक वहां बैठे और हनुमान चालीसा का भी पाठ कर लें. मंगलवार और शनिवार के दिन दीया जलाने के बाद सिंदूर तिलक जरूर लगाएं. 40 दिनों तक रोजाना इस उपाय को करें.