कर्क राशि
इस पूरा सप्ताह आपके लिए उत्तम साबित होने वाला है, बशर्ते आप किसी बात को स्वयं पर हावी न होने दें. कार्यक्षेत्र से लेकर परिवार तक कई तरह की समस्याएं आपके समक्ष आने वाली हैं. बस धैर्य के साथ सभी कार्य करते जाएं.आपकी कोशिश रहेगी कि आप कुछ नया करें. इसमें आपको अपने लोगों का साथ भी मिलेगा जिससे आपका कार्य करने का और हौसला बढ़ेगा.
करियर-बिजनेस: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है. उच्च अधिकारियों की नजर आप पर है, अत: कामकाज पर गंभीरता से ध्यान दें. व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है. अत: हर निवेश को सोच-विचार कर ही करें.
रिलेशनशिप : रिश्तों के लिए मिलाजुला सप्ताह रहने वाला है. आपके साथ कुछ ऐसा घटित हो सकता है जिसे आपका हृदय अपने जीवनसाथी के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हो. बेहिचक होकर अपने हृदय की हर बात को जीवनसाथी के साथ शेयर करें. निश्चय ही इससे आपस में और विश्वास उत्पन्न होगा.
हेल्थ: स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा. ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. माइग्रेन से परेशान रहेंगे. आंखों से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. मधुमेह जातक अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें. जोड़ों और कमर में दर्द परेशान कर सकता है.
लकी डेट: 05,08,09
कलर: नीला, नारंगी, बैंगनी
लकी दिन: गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार
सावधानी: इस सप्ताह आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. कोई व्यक्ति आपके कार्य में हस्तक्षेप कर आपको नुकसान पहुंचा सकता है. हर जरूरी कार्य को गुप्त तरीके से करने की कोशिश करें.इस सप्ताह सब कुछ सार्वजनिक करने से बचें.
उपाय: मां लक्ष्मी की विशेष कृपा के लिए शुक्रवार के दिन किसी सुहागन स्त्री को सुहाग सामग्री का दान कर सकते हैं. ऐसा कम से कम तीन शुक्रवार जरूर करें. शुक्रवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें और सिंदूर या लालचंदन से तिलक करें.