मेष
इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में अपना सर्वोत्तम देने का पूरा प्रयास करेंगे. विरोधी आपको आगे नहीं बढ़ने देंगे. इसके लिए वह पूरी कोशिश भी करेंगे. आपको अपने विवेक से काम लेना है. आपको अपनी समझ से काम लेना होगा. जल्दबाजी में कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे आपको कोई नुकसान उठाना पड़े.
करियर-बिजनेस : इस सप्ताह किसी बड़े परिवर्तन के लिए आपको तैयार रहना होगा. आपके विरोधी षडयंत्र रच सकते हैं. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ बेहतर संबंध बना कर चलें. व्यापार में किसी तरह की जल्दबाजी से बचें. खुद का नुकसान कर सकते हैं.
रिलेशनशिप: इस सप्ताह माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. संतान पक्ष की ओर से खुशखबरी मिलने की संभावना है. आपका पूरा ध्यान अपने परिवार पर होगा. ऐसे में आपकी कोशिश परिवार के साथ अच्छा समय बिताने की रहेगी.
हेल्थ: शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. मानसिक रूप से शांति व सुकून पाएंगे. आत्मविश्वास व इच्छाशक्ति में वृद्धि होगी. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. घर में मेहमानों का आगमन होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढेगी. मनपसंद खाने का आनंद लेंगे.
लकी डेट: 05,08,09
कलर: सफेद, नारंगी, आसमानी
लकी दिन: रविवार, मंगलवार, शुक्रवार
सावधानी: जिस भी कार्य में हाथ डालें उसे पूरा करने के ही बारे में विचार करें, तो बेहतर होगा. ऐसा नहीं होना चाहिए कि जो रास्ता पहले भा रहा है, कुछ दूर उस पर चल कर फिर एक नये रास्ते की खोज शुरू कर देना चाहिए. समय और ऊर्जा बर्बाद के और कुछ हासिल नहीं होता.
उपाय: शनिवार के दिन सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर पीपल की जड़ में तेल चढ़ाएं. शनिवार के दिन तेल दान करें तो उसमें अपनी परछाई जरूर देखें. परछाई दिखने के बाद ही उसे दान करें.