वृश्चिक- आज आपका दिन शानदार रहेगा. सरकारी ऑफिस में फंसा हुआ काम आज पूरा हो सकता है. किसी बड़े अधिकारी का सहयोग भी मिलेगा. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. परिवार के कई जरूरी मसले आज निपटा सकते हैं. आप समाजसेवा के कामों में व्यस्त रहेंगे. खुद को पॉजिटिव रखेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. गौ माता की सेवा करें, आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशिफल धन-संपत्ति ( money ) वृश्चिक राशि वाले आर्थिक लाभ होगा.
वृश्चिक राशि सेहत ( Health ) वृश्चिक राशि वाले आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे.
वृश्चिक राशि करियर ( Career) वृश्चिक राशि वाले नौकरी में सहकर्मी नुकसान पहुंचाएंगे.
वृश्चिक राशि प्यार ( Love) आज वृश्चिक राशि के जातक प्रेम के लिए दिन और मौसम दोनों जातक के अनुकूल है.
वृश्चिक राशि परिवार ( Family) वृश्चिक राशि वाले आज आपके संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.
वृश्चिक राशि का उपाय ( Remedy) वृश्चिक राशि के जातक घर के बाहर मेन दरवाजे पर तांबे के लोटे से पानी गिराये.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन