मकर:- आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है. आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए. नई परियोजनाओं को आरम्भ करने के लिए शुभ दिन है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं.
मकर राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मकर राशि वाले व्यवसाय में विस्तार की योजना टाल दें.
मकर राशि सेहत ( Health) मकर राशि के जातक सेहत खराब हो सकती है.
मकर राशि करियर ( Career) मकर राशि वालेप्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम खुशी देगा.बाहर ना जाए.
मकर राशि प्यार ( Love) मकर राशि वाले आज प्रेम में हां और ना वाली स्थिति है.
मकर राशि परिवार ( Family) मकर राशि वाले किसी भी परिस्थिति में किसी से विवाद या बहस में न पड़ें.
मकर राशि का उपाय ( Remedy) मकर राशि के जातक पीला या लाल रुमाल पास में रखें , काम बनेगा.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— सुनहरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन