वृष- आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आपको किसी व्यक्ति से कुछ नया करने की प्रेरणा मिल सकती है. आप जो भी नया काम शुरु करेंगे, उसमें सफलता जरुर मिलेगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर बना रहेगा. इस राशि के वैज्ञानिकों के लिए आज का दिन बेहतर है, कोई बड़ा प्रोजेक्ट आज पूरा हो सकता है. बदलते मौसम का लुफ्त उठायेंगे. किसी पुराने दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है. दोस्त के साथ कहीं घूमने जाने का अवसर मिल सकता है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. ब्राहमण को वस्त्र दान करें, आपका दिन बेहतर गुजरेगा.
वृष राशिफल धन-संपत्ति (Money) वृष राशि वाले आज अचानक धन लाभ मन को खुशी देगा.
वृष राशि सेहत ( Health) वृष राशि वाले सेहत बढ़िया रहेगा.
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले नौकरी में जिम्मेदारियां बढ़ेगी. सहयोगी मदद करेंगे.
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि के जातक आज सच्चा प्यार मिलेगा, जिसका अहसास भी आज ही होगा.
वृष राशि परिवार (Family) वृष राशि वाले आपका कोई आपका फायदा उठा सकता है.
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि के जातक तिल और शक्कर जल में प्रवाहित करें.
वृष राशि का पूर्वाभास ( Forecast) वृष राशि वाले जातक शेयर मार्केट में धन लाभ होगा.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— पीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन