कन्या:- आज यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फायदेमंद होगी. कभी कभी वैवाहिक जीवन वाकई काफी खीझ पैदा कर सकता है लगता है कि आपके लिए कुछ कुछ वैसा ही दिन है. शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे. मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे, ऐसा गणेशजी कहते हैं. आज मन खुश और शांत रहेगा. जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी. प्रवास की संभावना और आर्थिक लाभ के योग हैं. आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या राशिफल सेहत ( Health) कन्या राशि के जातक आर्थिक स्थिति बढ़िया रहने साथ निवेश में दोगुणा फल मिलेगा.
कन्या राशि करियर ( Career) कन्या राशि वाले सेहत बढ़िया रहेगी, लेकिन मां की बीमारी परेशानी का सबब बन सकती हैं.
कन्या राशि धन-संपत्ति ( Money)कन्या राशि के जातक तकनीकी क्षेत्र में काम करने वालों को लाभ मिलेगा.
कन्या राशि प्यार ( Love) कन्या राशि के जातक प्रेम को रिश्ते का नाम देंगे.
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले परिवार या आस-पड़ोस कलह का माहौल रहेगा
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि वाले चिड़ियों को दाना दें.
शुभ अंक—1
शुभ रंग— ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन