मिथुन:- अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की जरूरत है. विरोधी व प्रतिद्वंदी नरम पड़ेंगे. धन, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. मित्रों से सहयोग लेना पड़ सकता है. किसी महिला के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. मन अशांत रहेगा आपके मन की दुविधापूर्ण स्थिति से आप असंतुष्ट रहेंगे. व्यापार धीमा चलेगा. जोखिम न उठाएं. संतान पक्ष की चिंता होगी. खर्च बढ़ने से आर्थिक तंगी हो सकती है. प्रेम सम्बंधो के लिए यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है. सजग होकर सही मौके का इंतजार करें. घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें.
मिथुन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मिथुन राशि के जातक निवेश करें,ईश्वरी कृपा बरसेगी.
मिथुन राशि सेहत ( Health ) मिथुन राशि के जातक सेहत का ख्याल रखें.
मिथुन राशि करियर (Career) मिथुन राशि वाले नौकरी में घर से काम करेंगे.
मिथुन राशि प्यार (Love) मिथुन राशि वाले जातक साथी के साथ खुशनुमा पल बीतेगा.उपहार का लेन-देन करेंगे.
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि वाले आज पूरा दिन परिवार के साथ बिताएंगे.
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) मिथुन राशि वाले नारियल मंदिर में चढ़ाएं. हर बाधा दूर होगी.
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast) मिथुन राशि वाले जातकों उदार स्वभाव जातक का हर काम बना देगा.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन