सिंह राशि:-आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज दूसरों पर अपनी राय न थोपें. नए लोगों से आपकी दोस्ती हो सकती है. पैसों के मामलों में आप थोड़ी चिंता कर सकते हैं. आज कोई काम करने में हड़बड़ी ना करें. बिजनेसमैन आज अगर कोई नया काम पार्टनरशिप में शुरु करना चाहते हैं तो बड़ों की सलाह लेकर करें. किसी खास विषय पर कुछ भी कहने से आपको बचना चाहिए. वाद-विवाद या बहस की स्थिति बन सकती है. मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, आपका दिन अच्छा बीतेगा.
सिंह राशिफल धन-संपत्ति ( Money) सिंह राशि वाले जातक निवेश में दोगुणा फल मिलेगा.
सिंह राशि सेहत ( Health) सिंह राशि वाले खान-पान पर ध्यान दें. नहीं तो अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ जाएंगे.
सिंह राशि करियर (Career) सिंह राशि वाले नौकरी मिलेगी या लॉटरी निकल सकती है.
सिंह राशि प्यार ( Love) सिंह राशि वाले आज प्रेम में भावनाओं पर काबू रखें. नहीं तो साथी दूर जा सकता है.
सिंह राशि परिवार ( Family)आज सिंह राशि के जातक मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा.
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सिंह राशि के जातक आज 2 लॉंग पूर्व दिशा में फेंक दें,व्यवसाय में किसी की नजर न लगेगी.
शुभ अंक—3
शुभ रंग— गुलाबी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन