तुला:- सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी. जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है. आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे.
तुला राशिफल धन-संपत्ति ( Money) तुला राशि वाले जातक शेयर मार्केट में किया गया निवेश लाभ देगा.शेयर मार्केट में किया गया निवेश लाभ देगा.
तुला राशि सेहत ( Health) तुला राशि वाले जातक चपेट लगने की संभावना है.
तुला राशि करियर ( Career) तुला राशि वाले जातक करियर में उड़ान भरेंगे.
तुला राशि प्यार ( Love) तुला राशि के जातक आपके प्यार पर किसी की नजर है. बहुत प्रयत्न के बाद भी साथी से अलगाव होगा.
तुला राशि परिवार ( Family) तुला राशि वाले दोस्तों के साथ फोन पर बात करके मस्ती करेंगे.
तुला राशि का उपाय ( Remedy) तुला राशि के जातक किसी गरीब को खाना खिलाएं, घर में खुशियां बनी रहेगी.
शुभ अंक— 4
शुभ रंग— सफेद
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन